असामान्य बच्चों के साथ सॉन्ग यूं करके पर थिरके सलमान सोनाक्षी

असामान्य बच्चों के साथ सॉन्ग यूं करके पर थिरके सलमान सोनाक्षी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सुपरस्टार सलमान खान ने एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह फिल्म दबंग 3 की अपनी सह-अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और असामान्य बच्चों के साथ अगली फिल्म के गाने यूं करके पर डांस करते नजर आ रहे हैं। सलमान ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, जयपुर में उमंग के खास बच्चों के साथ डांस कर रहा हूं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Dancing with special children of Umang in Jaipur ‘yu karke’ @kakbina @aslisona @prabhudevaofficial @skfilmsofficial

A post shared by Chulbul Pandey (@beingsalmankhan) on

वीडियो में राजनेता बीना काक भी हाल ही में रिलीज गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो उस समय का है, जब सलमान और सोनाक्षी जयपुर में दबंग 3 की शूटिंग कर रहे थे। यह फिल्म भारत में 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

Created On :   24 Nov 2019 8:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story