दैनिक भास्कर हिंदी: Dilip Kumar funeral : शाहरुख खान हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा - मास्क लगाना भूल गए लेकिन, सनग्लासेस नहीं

July 9th, 2021

डिजिटल डेस्क,मुंबई। हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन 7 जुलाई 2021 को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में हुआ, जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को घर लाया गया। जहां दिलीप साहब के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान पहुंचे। लेकिन, अपने स्टाइल और सनग्लासेस को लेकर किंग खान को ट्रोल कर दिया गया है। 

दरअसल, शाहरुख को देखकर दिलीप जी की पत्नी सायरा बानो रोने लगी, जिन्हें शाहरुख ने अपना कंधा दिया। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज को देखकर यूजर्स ने किंग खान से सवाल किया हैं कि, "मास्क लगाना भूल गए लेकिन, सनग्लासेस क्यों नहीं।" 

हालांकि, शाहरुख के चाहने वालो ने उनका सपोर्ट किया और कहा कि, "हो सकता हैं कि शाहरुख अपने फिल्म की शूटिंग से सीधे अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गए है। उनका वहां जाना मायने रखता है। शाहरुख कैसे गए हैं इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। 

बता दें कि, वायरल तस्वीरों में किंग खान सफेद टी-शर्ट, जींस और सनग्लासेस पहने हुए सायरा बानो के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अंतिम संस्कार में सनग्लासेस पहनना? बॉलीवुड फेक है'। वहीं दूसरे ने लिखा , 'मास्क पहनना चाहिए था, वो नहीं पहना, शेड्स पहने हुए हैं वो भी घर के अंदर, ये लोग साइंस से परे हैं'।