- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Shahrukh Khan My Next Guest Needs No Introduction Trailer Netflix
दैनिक भास्कर हिंदी: लेटरमेन के शो में इस दिन नजर आएंगे शाहरुख खान, रिलीज हुआ ट्रेलर

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख जल्द ही हॉलीवुड सेलेब डेविड लेटरमैन के शो में शिरकत करने वाले हैं। इस बात की जानकारी काफी समय से आ रही है। ईद पर लैटरमैन ने शाहरुख के घर पर आकर शूटिंग भी की थी। शाहरुख के फैंस बेसब्री से इस शो का वेट कर रहे हैं। हालही में इस शो का ट्रेलर भी रिलीज किया गया। जिसे शाहरुख के फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
The most fun I’ve had being interviewed. Thank u so much @Letterman for being so gracious and all happiness. U r a gentleman sir ! Also @netflix & @NetflixIndia for having me over at NY. https://t.co/3OK6B3plm3
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 9, 2019
बता दें शाहरुख खान हॉलीवुड होस्ट डेविड लेटरमैन के शो माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन के नए सीजन में नजर आएंगे। इसके ट्रेलर में लैटरमैन शाहरुख के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं, जिसमें वे शाहरुख को दुनिया का सबसे पॉपुलर मूवी स्टार बता रहे हैं। साथ ही ट्रेलर में यह भी दिखाया गया कि शाहरुख को उन्होंने जैसे ही स्टेज पर बुलाया, पूरी जनता खुशी से पागल हो गई। इस नजारे को देखकर डेविड ने कहा कि 'ये अभी तक कि शायद सबसे बड़ी स्टैंडिंग ओवेशन जो मेरे शो पर हुई है।'
ट्रेलर में आप इसके साथ ही डेविड लेटरमैन को शाहरुख खान के घर में खाना पकाते, ईद के समय लोगों को टेरेस से विश करते और शाहरुख खान को डेविड के बारे में बात करते और बाइक चलाते देख सकते हैं। इस ही साल जून के महीने में डेविड, शाहरुख खान के मुंबई वाले घर मन्नत में शूटिंग के लिए आए थे। इस दौरान लेटरमेन ने फैंस में शाहरुख को लेकर दीवानापन देखा था। बता दें शाहरुख खान स्टारर इस शो का एपिसोड 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हमें डाक सेवाओं का इस्तेमाल भी करना चाहिए : शाहरुख
दैनिक भास्कर हिंदी: अनुष्का और शाहरुख ने शुरु की नई डगर, फिल्मों के बाद वेब सीरीज को करेंगे प्रोड्यूस
दैनिक भास्कर हिंदी: इस फिल्म के फेमस कैरेक्टर के लिए शाहरुख और उनके बेटे ने दी आवाज
दैनिक भास्कर हिंदी: 'माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन' में नजर आएंगे शाहरुख
दैनिक भास्कर हिंदी: अब शाहरुख ने किया डिजिटल मीडियम की तरफ रुख