- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Shakuntala Devi's Daughter Anupama Reaction On Vidya Balan Look
दैनिक भास्कर हिंदी: विद्या के लुक से इंप्रेस हुईं शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा, कहा- मां की याद दिला दी

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अनु मेनन के निर्देशन में बन रही फिल्म "शकुंतला देवी" में विद्या बालन लीड रोल में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। शकुंतला के किरदार में विद्या बिल्कुल शकुंतला की तरह ही नजर आ रही थीं। विद्या के इस लुक को जब दिवंगत शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा देवी ने देखा को वह बहुत खुश हुईं।
विद्या के लुक को देखकर अनुपमा बहुत इमोशनल हो गईं और इसके लिए विद्या की तारीफ की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्या ने उन्हें उनकी मां की याद दिला दी। अनुपमा की इस बात को सुनकर कहा जा सकता है कि विद्या ने उनके किरदार को बहुत अच्छी तरह अडॉप्ट किया है। बता दें अनुपमा देवी लंदन में रहती हैं और वहां रहकर भी अपनी मां की बायोपिक पर पूरी नजर रखे हुए हैं।
शकुंतला देवी की बायोपिक को लेकर भी विद्या ने भी एक बातचीत में कहा था कि "मैं बड़े पर्दे पर ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी का किरदार निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वह वाकई वो महिला थीं जिन्होंने अपनी आत्मीयता को नहीं छोड़ा, जिसकी एक मजबूत नारीवादी आवाज थी और जीत के लिए वह बहुत बहादुरी से लड़ती थीं। हालांकि जो चीज मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वो ये है कि आप किसी मजेदार आदमी को आम तौर पर गणित के साथ जोड़कर नहीं देखते हैं।"
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: इस पूर्व महिला प्रधानमंत्री की वेब सीरीज में होंगी विद्या, रितेश बत्रा करेंगे निर्देशन
दैनिक भास्कर हिंदी: B'day: तीन शादियां कर चुके हैं सिद्धार्थ, ऐसे हुई थी विद्या बालन से मुलाकात
दैनिक भास्कर हिंदी: देखें विद्या बालन का 'कुछ टैकटुक टाइमपास', हंस-हंस कर हो जाएंगे लोट-पोट
दैनिक भास्कर हिंदी: बन रहा है लाइफ इन अ मेट्रो का सीक्वल, विद्या बालन कर सकती हैं कैमियो
दैनिक भास्कर हिंदी: मानसिक बीमारी से जूझ रहीं हैं विद्या बालन, गंदगी देखकर हो जाती हैं आउट ऑफ कंट्रोल