- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Shikara Team Was Given Only 2 Hours To Shoot A Scene In A Volatile District Of Kashmir
दैनिक भास्कर हिंदी: Video: "शिकारा" की टीम ने कश्मीर के अस्थिर जिले में ऐसे शूट किया सीन, लगा 2 घंटे का समय

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। विधु विनोद चोपड़ा की आगामी फ़िल्म "शिकारा" से जुड़ी हर प्रक्रिया ने हमें फ़िल्म के प्रति अधिक उत्साहित कर दिया है। ऐसे में, निर्माताओं ने आज एक वीडियो जारी किया है जहां उनके पास सुरक्षा कारणों से श्रीनगर में शूटिंग करने के लिए केवल दो घंटे का वक़्त था और वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि यह संघर्ष वास्तव में कितना तनावपूर्ण था!
यह भी पढ़े: मशहूर सिंगर शकीरा का 43 वां बर्थडे आज, पूरा होने वाला है बचपन का सपना
फिल्म के मेकर्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए लिखा गया कि इस फिल्म क्रू को कश्मीर के एक अस्थिर जिले में एक दृश्य को शूट करने के लिए केवल 2 घंटे दिए गए थे। देखिये... इतने कम समय में भी इसे कितनी खूबसूरती से पेश किया गया है।
This film crew was given only 2 hours to shoot a scene in a volatile district of Kashmir. How did they pull it off?
— Vidhu Vinod Chopra Films (@VVCFilms) February 3, 2020
Watch #ShikaraDiaries: https://t.co/0lA5JZfokl#VidhuVinodChopra #Shikara @foxstarhindi #Srinagar #Shoot #FilmShoot #AmiraKadal #Kashmir #BehindTheScenes pic.twitter.com/xujEOlWvOd
परफेक्ट शॉट के लिए समर्पित थी टीम
वीडियो में, हम फ़िल्म की कास्ट और क्रू को कश्मीर के अमीरा कदल जिले में शिकारा की शूटिंग करते हुए देख सकते हैं, जहां सशस्त्र पुलिस की मौजूदगी है और फिल्म की टीम ने तनावपूर्ण माहौल शूटिंग को अंजाम दिया है। विधु विनोद चोपड़ा ने सुनिश्चित किया कि उन्हें शूटिंग के पहले दिन ही परफ़ेक्ट शॉट मिल जाए और पूरी टीम निर्धारित समय में सीन खत्म करने के लिए बहुत समर्पित नज़र आ रही है।
अनकही कहानी को किया उजागर
शिकारा इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म स्वयं विधु विनोद चोपड़ा के अपने जीवन से प्रेरित है और निर्देशक ने इस फ़िल्म के जरिये अपनी मां को ट्रिब्यूट दिया है। 'शिकारा' में 1990 की घाटी से कश्मीरी पंडितों की अनकही कहानी को उजागर किया गया है, जिसे जगती और अन्य शिविरों के 40,000 असली प्रवासियों के साथ शूट किया गया है। यहीं नहीं, फिल्म में माइग्रेशन की वास्तविक फुटेज भी शामिल की गई है।
यह भी पढ़े: रितेश और जेनेलिया की एनीवर्सरी आज, एक्टर ने फनी वीडियो शेयर कर दी बधाई
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म "शिकारा" 7 फरवरी, 2020 में रिलीज के लिए तैयार है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, यह फ़िल्म विनोद चोपड़ा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: BOLLYWOOD: आमिर खान को याद आए पिता, फोटो शेयर कर लिखा स्पेशल पोस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: BOLLYWOOD: फिर बीमार हुए ऋषि कपूर, आलिया संग रणबीर पहुंचे हॉस्पिटल
दैनिक भास्कर हिंदी: BOLLYWOOD: टीना आहूजा से लेकर सिद्धांत कपूर तक, इन बॉलीवुड स्टार्स किड्स की बी-टाउन में नहीं चली किस्मत
दैनिक भास्कर हिंदी: ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड में वेतन असमानता पर की बात
दैनिक भास्कर हिंदी: B'day: सुपरस्टार बनने के बाद भी चॉल में रहता था बॉलीवुड का जग्गू दादा, 250 से ज्यादा फिल्मोंं में किया काम