फेमस म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

shravan rathod dies at the age of 66 due to covid 19
फेमस म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
फेमस म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौर का निधन हो गया है। श्रवण ने गुरुवार की शाम को इस दुनिया से अलविदा कह दिया। बता दें कि, डायबिटिक होने के साथ-साथ कोरोना से उनके फेफड़े भी संक्रमित हो चुके थे जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। कुछ दिनों पहले उनकी हालात इतनी गंभीर हो गई थी कि, श्रवण को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

किस वजह से हुआ निधन

  • श्रवण के निधन की असली वजह कोविड संक्रमण है।
  • कोविड संक्रमण की वजह से उन्हें कार्डियोमायोपैथी था, जिसके चलते उन्हें पल्मोनरी एडिमा और मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो गया था। 
  • उनके निधन की खबर ने बॉलीवुड के गहरा झटका लगा है।
  • श्रवण को मुंबई के माहेजा स्थित रहेजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
  • 66 साल की उम्र  में श्रवण वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे।
  • लेकिन गुरुवार शाम को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 
  • बता दें कि, 1990 की दशक में बॉलीवुड में नदीम-श्रवण की जोड़ी काफी हिट थी। नदीम सैफी अपने साथी श्रवण राठौर के साथ मिलकर धुन तैयार करते थे।
  • फिल्म "आशिकी" में उनके रोमांटिक गानों की धुन सुपरहिट हुई थी।
  • नदीम-श्रवण की जोड़ी ने "आशिकी", "साजन", "सड़क", "दिल है कि मानता नहीं", "साथी", "दीवाना", "फूल और कांटे", "राजा हिंदुस्तानी", "जान तेरे नाम" "रंग", "राजा", "धड़कन", "परदेस", "दिलवाले", "राज" जैसी फिल्मों में बहुत से हिट गानें दिए।

 

Created On :   23 April 2021 3:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story