दैनिक भास्कर हिंदी: श्वेता ने साझा किया सुशांत पर आधारित एक हॉलीवुड बिलबोर्ड

August 27th, 2020

हाईलाइट

  • श्वेता ने साझा किया सुशांत पर आधारित एक हॉलीवुड बिलबोर्ड

मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया ह,ै जिसमें हॉलीवुड के एक बिलबोर्ड पर अभिनेता की तस्वीर नजर आ रही है।

बिलबोर्ड पर सुशांत की तस्वीर के साथ लिखा है, द वल्र्ड हैज इट्स आइज ऑन द केस यानि कि इस मामले पर दुनिया कर नजर है।

सोशल मीडिया पर वीडियो को साझा करते हुए श्वेता इसके साथ लिखती हैं, हॉलीवुड में भाई के लिए एक बिलबोर्ड लगाया गया है। सभी समर्थनों के लिए धन्यवाद और आभार। हैशटैगजस्टिसफॉरसुशांत।

सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है। गुरुवार की सुबह सुशांत के पिता केके सिंह ने एक वीडियो जारी कर यह बताया कि अभिनेता की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती काफी लंबे समय से उनके बेटे को जहर देती आ रही हैं और वह सुशांत की कातिल हैं। 15 सेकेंड के इस वीडियो में उन्होंने रिया और इस काम में उनकी मदद करने वाले लोगों के लिए सीबीआई गिरफ्तारी की मांग की है।

एएसएन/जेएनएस

खबरें और भी हैं...