शाहरुख की फिल्म बाजीगर के दीवाने हैं सिद्धार्थ निगम
- शाहरुख की फिल्म बाजीगर के दीवाने हैं सिद्धार्थ निगम
मुंबई, 18 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेता सिद्धार्थ निगम सुपरस्टार शाहरुख खान के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्हें शाहरुख का अभिनय बेहद पसंद है। खासकर बाजीगर में वह शाहरुख द्वारा निभाए गए किरदार के मुरीद हैं।
सोनी मैक्स 2 के टाइमलेस डिजिटल अवॉर्ड्स से इतर सिद्धार्थ ने कहा, शाहरुख ने बाजीगर और कुछ कुछ होता है में जिस तरह से अपने किरदार को निभाया है, वह मुझे बहुत पसंद है। हर बार जब मैं इन फिल्मों को देखता हूं, वह काफी फ्रेश लगते हैं। बाजीगर मेरी उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म है, इसमें उनका किरदार बहुत सशक्त है। यह किरदार दर्शकों को अच्छा महसूस कराता है, जिसके चलते यह अपने आप में अनोखा है। मुझे नहीं लगता कि कोई और इसे इतने अच्छे तरीके से निभा पाता।
सिद्धार्थ फिलहाल टीवी शो अलादीन नाम तो सुना होगा में अपने किरदार से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं।
Created On :   18 March 2020 6:31 PM IST