इन तस्वीरों से जानिए टीवी इंडस्ट्री में कैसा रहा सिद्धार्थ शुक्ला का सफर

Siddharth Shukla is no more, lets know how was his journey in the TV industry.
इन तस्वीरों से जानिए टीवी इंडस्ट्री में कैसा रहा सिद्धार्थ शुक्ला का सफर
तस्वीरों में सिद्धार्थ शुक्ला इन तस्वीरों से जानिए टीवी इंडस्ट्री में कैसा रहा सिद्धार्थ शुक्ला का सफर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता का नाम अशोक शुक्ला और माता का नाम रीता शुक्ला है। इनके परिवार में इनकी दो बड़ी बहन भी हैं। इनके पिता एक सिविल इंजिनियर हैं। वैसे तो ये मुख्य रूप से इलाहाबाद उत्तर प्रदेश से हैं और ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। 

Sidharth Shukla Sprains His Ankle, Recovering at Home

सिद्धार्थ ने अपना स्कूल की पढ़ाई सेवियर हाई स्कूल फोर्ट से की है, और उन्होंने इंटीरियर डिजाइनिंग कर अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। पहले तो सिद्धार्थ इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते थे, लेकिन एक्टिंग में ज्यादा स्कोप और रूचि होने के कारण सिद्धार्थ ने एक्टिंग की ओर फोकस किया और आज के समय में वे काफी सक्सेसफुल एक्टर थे। सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म उनके मीलियन प्लस फॉलोवर्स हैं। 

Siddharth Shukla Biography | Bigg Boss 13 Siddharth Shukla | Biodata


अगर बात करें सिद्धार्थ शुक्ला के टीवी इंडस्ट्री के करियर की तो साल 2008 में अपना पहला टेलीविजन शो “बाबुल का आंगन छूटे ना से” टेलीविजन करियर की शुरुआत किया था। इसके अलावा इन्होंने सीरियल “ये अजनबी और लव यू जिंदगी” इन  टेलीविजन सीरियल में भी काम किया था। साल 2012 में सिरियल बालिका वधू में शिवराज शेखर का मेन रोल प्ले किया था जिसके बाद से इन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी अच्छा नाम बनने लगा था।

Revealed! Read about Siddharth Shukla's wife, parents, Twitter, Instagram,  age, serials, girlfriends, wife pics, family, awards

सिद्धार्थ ने “हम्टी शर्मा की दुल्हनिया” मूवी में सपोर्टिंग एक्टर का रोल प्ले किया था जिसके लिए उन्हें स्टारडस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। सिद्धार्थ ने कई सारे रियलिटी शो में काम किया है जैसे, 2013 में झलक दिखला जा, सिद्धार्थ ने 2014 से 15 तक सावधान इंडिया को भी होस्ट किया है, 2016 में इन्होंने “फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी 7”, 2019 में यह बिग बॉस सीजन 13 में दिखे थे और इन्होंने यह सीजन जीत भी लिया था।

Nepotism': Sidharth Shukla fans slam Karan Johar for celebrating 6 years of  'Humpty Sharma Ki Dulhania' with Varun-Alia

हाल ही में सिद्धार्थ की नई वेब सीरीज भी आई थी ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 जिसमें ये सोनिया राठी के साथ नजर आए । यह वेब सीरीज ऑल्ट बालाजी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 29 मई को रिलीज़ हुई थी। 

ALTBalaji's 'Broken But Beautiful 3' makes it to Ormax Media's Streaming  Top 5 list! – Unsung Bollywood

सिद्धार्थ शुक्ला बहुत ही होनहार एवं सक्सेसफुल एक्टर थे जिन्होंने काफी कम समय में ही लोगों का दिल जीत लिया था। इन्होंने कई सारे अवार्ड्स भी जीते है। 

  • 2012 गोल्डन पेटल अवार्ड की दो कैटेगरी के लिए अवार्ड जीते जिनमें मोस्ट लोकप्रिय फेस मेल, बेस्ट ऑन स्क्रीन कपल्स ऑन कलर्स चैनल के लिए मिला था।
  • 2013 में फॉर बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सिद्धार्थ को आईटीए अवॉर्ड्स 2013 मिला था।
  • 2014 में ज़ी गोल्ड अवॉर्ड्स फॉर मोस्ट फिट एक्टर के लिए जीता था।
  • 2017 में  मोस्ट स्टाइलिश एक्टर के लिए भी अवार्ड मिला था।
  • “हम्टी शर्मा की दुल्हनिया” मूवी में सपोर्टिंग एक्टर के लिए उन्हें स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला था। 

bigg boss 14 late night sidharth shukla discusses about shehnaz gill with  hina khan video viral sidnaaz fans says this bud | Bigg Boss 14 : देर रात  शहनाज गिल के बारे


  
 

Created On :   2 Sept 2021 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story