Shriya Saran B'Day: एक डांस वीडियो की वजह से बदली थी किस्मत, इस फिल्म से मिली थी पहचान

South Actress Shriya Saran Is Celebrating Her 37th Birthday Today
Shriya Saran B'Day: एक डांस वीडियो की वजह से बदली थी किस्मत, इस फिल्म से मिली थी पहचान
Shriya Saran B'Day: एक डांस वीडियो की वजह से बदली थी किस्मत, इस फिल्म से मिली थी पहचान

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन आज अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं। वे साउथ इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड और अमेरिकन सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। 11 सितबंर 1982 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जन्मीं श्रिया सरन अपने फिल्मी कॅरियर की शरुआत साल 2001 में की थी। फिल्म "द्श्यम" में उन्होंने अजय की पत्नी का रोल निभाया था। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके बारे में। 

Created On :   8 Sept 2019 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story