सुशांत मामला : पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से तीसरी बार हुई पूछताछ

Sushant case: Former manager Shruti Modi questioned for the third time
सुशांत मामला : पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से तीसरी बार हुई पूछताछ
सुशांत मामला : पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से तीसरी बार हुई पूछताछ

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से मंगलवार को तीसरी बार पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

ईडी के शीर्ष अधिकारियों के अनुसार, श्रुति तीसरी बार वित्तीय जांच एजेंसी के सामने धनशोधन निवारण अधिनियम मामले में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं।

उन्हें विव्रिडेज रियालिटीएक्स से संबंधित दस्तावेज और बैंक स्टेटमेंट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था, जिसकी रिया निदेशक हैं और साथ ही फ्रंट इंडिया फॉर वल्र्ड के भी, जिसमें अभिनेत्री के भाई शोविक निदेशक हैं।

ईडी ने शुक्रवार और सोमवार को भी श्रुति से पूछताछ की थी।

ईडी के अलावा सीबीआई सुशांत की मौत की जांच कर रही है, जो 14 जून को मुंबई में अपने बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनके पिता के.के. सिंह ने 25 जुलाई को पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी।

ईडी ने 31 जुलाई को बिहार में एफआईआर के आधार पर पीएमएलए मामला दर्ज किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सुशांत के कोटक महिंद्रा बैंक के खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गए या स्थानांतरित किए गए हैं।

ईडी द्वारा दायर किए गए मामले में रिया और उनके परिवार के सदस्यों के नाम भी शामिल हैं।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   11 Aug 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story