- Dainik Bhaskar Hindi
- Bollywood
- Sushant's father tried to learn from Riya about the son's treatment.
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत केस: सुशांत के पिता ने रिया और श्रुति को वॉट्सऐप मैसेज कर बेटे से बात कराने को कहा था, दोनों ने जवाब तक नहीं दिया; स्क्रीनशॉट सामने आए

हाईलाइट
- सुशांत के पिता ने रिया से बेटे के उपचार के बारे में जानने की कोशिश की थी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने अपने बेटे के लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती से संपर्क कर बेटे के चल रहे चिकित्सा उपचार के बारे में जानने की कोशिश की थी। इस बात का खुलासा व्हाट्सएप मैसेजेस से हुआ, जो उन्होंने मीडिया पर साझा किया है। हालांकि अभिनेता के मौत के मामले में प्रमुख संदिग्ध रिया ने उनके किसी भी मैसेज का उत्तर नहीं दिया।
रिया के अलावा सुशांत के पिता ने दिवंगत अभिनेता की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी से भी संपर्क करने की कोशिश की और उसने भी उन्हें कोई रिप्लाई नहीं दिया। बीते 25 जुलाई को पटना पुलिस स्टेशन में के. के. सिंह द्वारा दायर मामले में मोदी भी सह-आरोपी हैं। वह सुशांत और रिया की मैनेजर रह चुकी हैं। दिवंगत अभिनेता की मौत की जांच ईडी और सीबीआई कर रही हैं। सुशांत और उनका परिवार बिहार के पूर्णिया जिले से है।
दोनों एजेंसियों ने बिहार पुलिस की एफआईआर के आधार पर जांच को संभाल लिया है। पिछले साल 29 नवंबर को के. के. सिंह ने रिया को दोपहर 12.34 बजे मैसेज कर अपने बेटे के इलाज का विवरण साझा करने के लिए कहा था। रिया को लिखे मैसेज में सिंह कह रहे हैं, जब तुम जान गई हम सुशांत के पापा हूं तो बात क्यों नहीं की। आखिर बात क्या है। फ्रेंड बनकर उसका देखभाल और उसका इलाज करवा रही हो तो मेरा भी फर्ज बनता है कि सुशांत के बारे में जानकारी मुझे भी रहे। इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।
यह खुलासा सुशांत मामले में मोदी, रिया और उसके परिवार के सदस्यों से ईडी द्वारा पूछताछ के दौरान सामने आई है। सीबीआई ने सोमवार को दिवंगत अभिनेता के बहनोई ओ.पी. सिंह के घर फरीदाबाद का दौरा किया था, जहां सुशांत के पिता रह रहे हैं। उन्होंने मामले के संबंध में सुशांत के पिता और बहन का बयान दर्ज किया।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों के अनुसार, अभिनेता के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। हालांकि, सीबीआई अधिकारी मामले में बहुत ही खामोश हैं। अभिनेता के पिता ने मोदी से संपर्क करने की भी कोशिश की थी, रिया को मैसेज करने वाले दिन ही यानी 29 नवंबर को उन्होंने व्हाट्सएप मैसेज किया था कि वह उनके लिए मुंबई की फ्लाइट टिकट बुक करें, ताकि वह मुंबई आ सकें।
सिंह ने श्रुति मोदी को मैसेज किया, मैं जानता हूं कि सुशांत के सारे कर्ज और उसे भी तुम ही देखती हो। वह अभी किस स्थिति में है, इसके लिए बात करना चाह रहे थे। कल सुशांत से बात हुई थी तो उसने कहा था कि वह बहुत परेशान है। उन्होंने आगे लिखा, अब तुम सोचो कि एक पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए। इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मैं मुंबई जाना चाहता हूं। फ्लाइट का टिकट भेज दो।
ईडी ने सोमवार को रिया, उसके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत का बयान दर्ज किया है। अब तक ईडी ने रिया से दो बार पूछताछ की है, उसके भाई के शोविक से तीन बार और उसके पिता इंद्रजीत को एक बार। पहली बार मंगलवार को ईडी ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को एजेंसी के साथ अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। ईडी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मीतू सिंह आज ही अपना बयान दर्ज कराएंगी।
ईडी ने रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) रितेश शाह, सुशांत के सीए संदीप श्रीधर, उनके हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी का बयान भी दर्ज किया है। श्रुति मोदी मंगलवार की सुबह फिर से ईडी के सामने पेश हुईं। ईडी द्वारा उनसे पहले भी दो बार पूछताछ की जा चुकी है। दिवंगत अभिनेता के पिता द्वारा 31 जुलाई को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर और बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने मामला दर्ज किया था। शिकायत के अनुसार उनके बेटे के कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले और स्थानांतरित किए गए थे।
ईडी ने रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था। सुशांत के पिता ने रिया पर अपने बेटे से पैसे लेने का आरोप लगाया है और साथ ही यह भी आरोप लगाया कि रिया सुशांत को उसकी मेडिकल रिपोर्ट मीडिया के सामने सार्वजनिक करने की धमकी देती थी। परिवार का यह भी आरोप है कि दिवंगत अभिनेता को रिया ने उनसे दूर रखा । यह मामला 6 अगस्त को राज्य पुलिस से सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया गया है।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: SSR death probe: रिया चक्रवर्ती, भाई-पिता संग ED दफ्तर से निकलीं, एजेंसी ने करीब 10 घंटे पूछताछ की
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: स्वरा भास्कर ने कहा- रिया को खतरनाक मीडिया ट्रायल का निशाना बनाया जा रहा है
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत के पैर टखने से नीचे मुड़े हुए थे, जैसे कि वह टूट गए हों : सुब्रमण्यम स्वामी (लीड-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत की भतीजी मल्लिका ने एस्ट्रोनोमी के प्रति प्यार को उजागर किया
दैनिक भास्कर हिंदी: सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से ईडी ने की पूछताछ