वेंस्टीन पर आए फैसले का अभिनेत्रियों ने किया स्वागत

The actresses welcomed the decision on Weinstein
वेंस्टीन पर आए फैसले का अभिनेत्रियों ने किया स्वागत
वेंस्टीन पर आए फैसले का अभिनेत्रियों ने किया स्वागत
हाईलाइट
  • वेंस्टीन पर आए फैसले का अभिनेत्रियों ने किया स्वागत

न्यूयॉर्क, 26 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क की एक अदालत में सोमवार को हॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निमार्ता हार्वे वेंस्टीन फस्र्ट डिग्री यौन अपराधिक कृत्यों व थर्ड डिग्री दुष्कर्म मामले के दोषी पाए गए हैं और इस फैसले का उनपर आरोप लगाने वाली अभिनेत्रियों ने खुलकर स्वागत किया है।

अभिनेत्री रोज मैकगोवन ने बीबीसी को बताया, यह एक शानदार दिन है। वहीं दूसरों ने कहा कि वेंस्टीन के खिलाफ आया यह फैसला अन्य पीड़ितों के लिए उम्मीद की एक किरण है कि उनकी भी आवाज सुनी जाएगी।

वेंस्टीन को दो महिलाओं से संबंधित यौन दुराचार के मामले में 25 साल तक की सजा हो सकती है, हालांकि उनके वकील का कहना है कि वह आगे अपील करेंगे।

वेंस्टीन के वकील आर्थर ऐडाला ने अपने मुवक्किल के हवाले से मंगलवार बीबीसी को बताया, मैं बेकसूर हूं। अमेरिका में ऐसा कैसे हो सकता है?

हॉलीवुड के इस प्रख्यात निर्देशक को लॉस एंजेलिस में साल 2013 में दो महिलाओं द्वारा लगाए गए यौन दुराचार के मामले पर अपना पक्ष रखना अभी भी बाकी है।

पिछले कुछ दशकों में कुल मिलाकर 80 महिलाओं ने उन पर यौन दुराचार के आरोप लगाए हैं जिनमें अभिनेत्री ग्विनिथ पेल्ट्रो, उमा थुरमन और सलमा हयाक भी शामिल हैं।

हालांकि इनमें से अधिकांश शिकायतों के आधार पर मुकदमा दायर नहीं किया जा सकता क्योंकि ये काफी लंबे समय पहले हुए थे।

वेंस्टीन पर लगाए गए ये सभी आरोप हैशटैगमीटू मूवमेंट का एक हिस्सा रहा है जिसमें महिलाओं ने नामी-गिरामी व्यक्तिवों द्वारा उनके साथ किए गए यौन दुराचारों का सार्वजनिक मंच पर खुलासा किया था।

Created On :   26 Feb 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story