सत्य जीतता है: अंकिता लोखंडे
- सत्य जीतता है: अंकिता लोखंडे
मुंबई, 5 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा जांच में की जा रही कार्रवाई की सराहना की है।
अंकिता ने इंस्टाग्राम पर ओम प्रतीक की एक तस्वीर पोस्ट की और उसे कैप्शन दिया, हर हर महादेव। इसके साथ उन्होंने सत्यमेव जयते और सत्य जीतता है हैशटैग दिए।
अभिनेता अध्ययन सुमन ने जब तक 2.0 गाने से सुशांत को श्रद्धांजलि दी है। अंकिता ने ट्विटर पर उनकी तारीफ की और कहा, अध्ययन, मैं स्पीचलेस हूं।
अंकिता की यह प्रतिक्रिया सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक और दिवंगत अभिनेता के होम मैनेजर सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी के बाद आई है।
बता दें कि शुक्रवार को एनसीबी ने शोविक और मिरांडा समेत के घरों समेत कई जगहों पर छापे मारे थे। शनिवार को एनसीबी ने शोविक और सैमुअल को अदालत में पेश कर उनकी हिरासत की मांग की, जिसे मंजूर करते हुए दोनों को 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
14 जून को सुशांत मुंबई में अपने घर में मृत पाए गए थे। इस रहस्यमयी मौत की जांच तीन केन्द्रीय एजेंसियां कर रही हैं।
एसडीजे/जेएनएस
Created On :   5 Sept 2020 4:01 PM IST