कई बोलियों के चलते हमारा मजाक बनाया गया है : फ्रीडा पिंटो

We have been made fun of because of many bids: Frida Pinto
कई बोलियों के चलते हमारा मजाक बनाया गया है : फ्रीडा पिंटो
कई बोलियों के चलते हमारा मजाक बनाया गया है : फ्रीडा पिंटो
हाईलाइट
  • कई बोलियों के चलते हमारा मजाक बनाया गया है : फ्रीडा पिंटो

नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का ऐसा मानना है कि एक वक्त ऐसा था, जब दुनिया ने भारतीयों द्वारा कई भाषाओं में बात करने और कई सारे त्यौहारों को मनाने के लिए उनका उपहास किया है, लेकिन आज इस मुश्किल घड़ी में विश्व को भारतीय संस्कृति पर विचार करने और इसे आत्मसात करने की आवश्यकता है।

फ्रीडा फिलहाल अपने नए एनिमेटेड शो मीरा, रॉयल डिटेक्टिव को लेकर बेहद रोमांचित हैं, जो भारतीय संस्कृति और परंपरा के इर्द-गिर्द बुनी गई है। अभिनेत्री का मानना है कि लोग भारत की विविधता और इसके असंख्य रंगों को देखकर चौंक जाएंगे।

फ्रीडा ने आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में कहा, मुझे लगता है कि दुनिया को इस तथ्य पर बेहद आश्चर्य होगा कि हम इतने सारे त्यौहार मनाते हैं और इतनी सारी बोलियां बोलते हैं।

वह आगे कहती हैं, पहले इन्हीं बातों को लेकर हमारा मजाक बनाया जाता था और अब उन्हें इन्हीं चीजों की खूबसूरती देखने को मिलेगी और वे इसकी अहमियत को महसूस करेंगे। वे इनमें से कुछ त्यौहारों को यहां अमेरिका में मनाना भी चाहेंगे और मुझे लगता है कि क्रिसमस, ईस्टर या किसी अन्य त्यौहार की ही तरह उन्हें ये भी मनाने चाहिए।

फ्रीडा ने यह भी कहा, भारतीय परंपरा और संस्कृति परिवार, दोस्ती, और भाईचारे के इर्द-गिर्द बुनी गई है। मेरे ख्याल से दुनिया को वर्तमान समय में इन्हीं चीजों की आवश्यकता है। आज की इस कठिन घड़ी में हमें यही सारी चीजें चाहिए।

इस सीरीज में जमीला जमील, फ्रीडा, कल्पेन, हन्ना सिमोन, उत्कर्ष अंबेडकर, आसिफ मांडवी और अपर्णा नानचेरला सहित और भी कई कलाकार हैं। अमेरिका में 20 मार्च को डिज्नी चैनल पर इस शो का प्रसारण होगा। डिज्नी चैनल इंडिया में 22 मार्च को इसे प्रसारित किया जाएगा।

Created On :   20 March 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story