विल स्मिथ ने किया मजाक, कहा कोरोना की गलत जानकारी फैलाने में फिल्म जिम्मेदार

Will Smith joked, said the film was responsible for spreading the wrong information of Corona
विल स्मिथ ने किया मजाक, कहा कोरोना की गलत जानकारी फैलाने में फिल्म जिम्मेदार
विल स्मिथ ने किया मजाक, कहा कोरोना की गलत जानकारी फैलाने में फिल्म जिम्मेदार
हाईलाइट
  • विल स्मिथ ने किया मजाक
  • कहा कोरोना की गलत जानकारी फैलाने में फिल्म जिम्मेदार

लॉस एंजेलिस, 20 मार्च (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने मजाक में कहा कि उनकी फिल्म आई एम लीजेंड कोरोनावायरस महामारी को लेकर गलत जानकारी फैलाने के लिए जिम्मेदार है।

एसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के फेसबुक वाच शो रेड टेबल टॉक में उनके साथ उनकी बेटी विलॉ स्मिथ और बेटा ट्रे स्मिथ भी शामिल थे। वहीं जैडा की मां एड्रिएन्न बेनफिल्ड जोन्स भी शो में आई थी।

बातचीत के दौरान अभिनेता ने चुटकी ली कि उन्होंने महसूस किया कि मौजूदा स्थिति एक वैज्ञानिक पर बनीं पोस्ट-एपोकैलेप्टिक एक्शन फिल्म को दशार्ती है, जो प्लेग महामारी में बचा अंतिम मानव है।

स्टार ने मजाकिया लहजे में कहा, मैं यह करना चाहता था, क्योंकि मैंने 2008 में मैंने आई एम लीजेंड बनाई थी और मेरा मानना है कि वह गलत जानकारी फैलाने के लिए जिम्मेदार है।

Created On :   20 March 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story