तापसी पन्नू स्टारर 'फ़राज़' का First Look आया सामने, करीना कपूर के भाई करेंगे इस फिल्म से डेब्यू

Zahan kapoor debut on Taapsee pannu starrer film Faraaz
तापसी पन्नू स्टारर 'फ़राज़' का First Look आया सामने, करीना कपूर के भाई करेंगे इस फिल्म से डेब्यू
तापसी पन्नू स्टारर 'फ़राज़' का First Look आया सामने, करीना कपूर के भाई करेंगे इस फिल्म से डेब्यू

डिजिटल डेस्क,मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म "फ़राज़" का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फिल्म से करीना कपूर के चचेरे भाई जहान कपूर बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। 

फिल्म से जुड़ी कुछ खास जानकारी

  • "फ़राज़" का निर्देशन किया - हंसल मेहता ने
  • फिल्म का निर्माण किया - अनुभव सिन्हा
  • फिल्म की कहानी आधारित है - बांग्लादेश के सबसे घातक आतंकी हमले पर

"फ़राज़" के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा, ‘जब समय रुक गया और आतंक ने राज किया, तो साहस और विश्वास ने नफरत पर जीत हासिल की। बांग्लादेश के सबसे घातक आतंकी हमले पर आधारित फिल्म फ़राज का पहला लुक पेश किया जा रहा है। भारतीय सिनेमा में एक और मील का पत्थर साबित करने वाली फिल्म। ये निश्चित रूप से हलचल पैदा करने वाली है।’

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)

बात अगर करीना के कजन जहान कपूर की करें तो, उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘एलान-ए-फ़राज़। इस सफर का हिस्सा रहने वाले सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद और मुझे ये अवसर देने के लिए भी सर।’


 

Created On :   5 Aug 2021 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story