सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल

सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल
बहन बाल-बाल बची

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगणा रोड पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हुआ है। उसकी ममेरी बहन बाल-बाल बची है। इस बीच हिंगणा थाने में आरोपी चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

घर लौट रहे थे : पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्धा जिले के सेलु तहसील अंतर्गत घोराड निवासी मनीष झनकलाल पटले (26) की करीब एक वर्ष पहले ही वाघधरा निवासी खुशी (20) नामक युवती से शादी हुई थी। मनीष मजदूरी करता है। मंगलवार को 15 अगस्त अवकाश होने से मनीष पत्नी के साथ ससुराल आया हुआ था। दोपहर करीब ढाई बजे मनीष पत्नी व ममेरी बहन नेहा चव्हान (22) मोटरसाइकिल क्र. एमएच 32 एएफ 5859 से वापस अपने गांव घोराड़ जा रहे थे।

कैसे हुआ हादसा : बीच रास्ते में लघुशंका लगने के कारण मनीष ने सड़क किनारे अपना वाहन खड़ा किया था। उसी वक्त विपरीत दिशा से कार क्र.एमएच 02 ईजे 0281 आई। इस वाहन के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए खुशी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि मनीष घायल हुआ है। इस दौरान रहमोकरम के चलते नेहा हादसे में बाल-बाल बची है। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से वाहन सहित भाग गया। गाड़ी के बरामद नंबर के आधार पर उपनिरीक्षक राउत ने आरोपी कार चालक ठेकेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Created On :   17 Aug 2023 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story