अमरावती को ‘एक्सपोर्ट हब’ बनाने सभी दें योगदान

अमरावती को ‘एक्सपोर्ट हब’ बनाने सभी दें योगदान
जिलाधीश सौरभ कटियार ने किया आह्वान, निर्यात को बढ़ावा दिलाने कार्यशाला आयोजित

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में संतरा, कपास, सोयाबीन उत्पादन के साथ ही विविध कृषि व अन्य वस्तुओं का उत्पादन देखते हुए यहां निर्यात विकास की संभावना बड़े पैमाने पर दिखाई दे रही है। जिसके अनुसार अमरावती जिले को “एक्सपोर्ट हब’ बनाने के लिए विविध विभाग, उद्योजक, कृषि उत्पादक कंपनियां, व्यापारी बंधु अपना योगदान दें। यह बात जिलाधीश सौरभ कटियार ने कही। जिले में निर्यात को बढ़ावा व प्रोत्साहन मिलने की मंशा से विदेश व्यापार महासंचालनालय के सहयोग से जिला उद्योग केंद्र द्वारा शुक्रवार को नियोजन भवन में एक्सपोर्ट आऊटरिच विषय पर कार्यशाला आयोजित की। इस समय अपर महानिदेशक विदेश व्यापार कार्यालय के सहायक विदेश व्यापार स्नेहल ढोके, जिला उद्योग केंद्र के महा व्यवस्थापक सतीश शेलके, अमरावती एमआईडीसी के अध्यक्ष किरण पातुरकर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के दीपाली लाकडे, अपेडा की प्रणित चौरे, इंडियन चेंबर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस के राजन ठवकर आदि मौजूद थे।

जिला निर्यात केंद्र का बताया महत्व : सहायक महासंचालक स्नेहल ढोके ने जिला निर्यात केंद्र का महत्व और जिले में निर्यात बढ़ाने के लिए प्रयास करने के तरीके प्रेजेंटेशन में बताए। साथ ही विदेश व्यापार महासंचालनालय नागपुर वीसी लिंक की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके जरिए निर्यातदार और अनेक समस्याओं का हल निकाला जा सकेगा।

विविध विषयों पर मार्गदर्शन : कार्यशाला में अपेडा के उपक्रम, इंडियन ट्रेड पोर्टल, इंडियन बिजनेस पोर्टल के विशेषज्ञों ने जानकारी दी। आईईसी कस्टम प्रक्रिया, एमएसएमई योजना, निर्यात बढ़ाने, बायर-सेलर मिट, ईपीसी की भूमिका, वित्तीय सहायता प्राप्त करने के विकल्प, ई-कॉमर्स आदि पर मार्गदर्शन किया गया। उद्योजकों के सवालों के जवाब भी दिए।

Created On :   5 Aug 2023 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story