Amravati News: अमरावती के सरोज टॉकीज के पास बस में बम मिलने का पुलिस को आया फेक कॉल,

अमरावती के सरोज टॉकीज के पास बस में बम मिलने का पुलिस को आया फेक कॉल,
  • किसी ने कॉल कर पुलिस को बताया, बाद में फोन बंद कर लिया, मामला दर्ज
  • बम निरोधक दस्ते ने की जांच, चप्पे-चप्पे पर पुलिस रही तैनात

Amravati News सोमवार को दोपहर करीब 3.30 बजे के दौरान डायल 112 पर सरोज टॉकीज परिसर में बम रखे जाने का कॉल पुलिस के पास आया। कॉल करनेवाले व्यक्ति ने बताया कि सरोज टॉकीज परिसर में एक बस खड़ी है। जिसमें यह बम रखा है। थोड़ी देर बाद उसी ने फिर पुलिस को बताया कि बम टॉकीज में भी रखा हो सकता है। जिससे बम निरोधक दस्ते के साथ ही पुलिस का डॉग स्क्वॉड घटनास्थल पहुंचा।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात कर सरोज टॉकीज परिसर के सभी होटल के साथ ही वहां खड़े वाहनों की जांच की गई। पुलिस की जब जांच चल रही थी तब सरोज टॉकीज परिसर में कनप्पा फिल्म का दोपहर 3 से 6 का शो शुरू था और दर्शक भीतर बैठे थे। दर्शकों में अफरातफरी न मचे इस कारण थिएटर के भीतर की सभी लाइट चालू की गई। 10 मिनट के लिए फिल्म रोकी गई और पुलिस ने टॉकीज के भीतर के परिसर की जांच की। यहां तक कि सरोज टॉकीज की पार्किंग में खड़े सभी वाहनों की भी जांच की गई। लेकिन परिसर में कुछ नहीं मिला।

जानकारी के अनुसार दोपहर 3:30 बजे के करीब डायल 112 पर कॉल आते ही कोतवाली पुलिस और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गई। जिसके बाद तत्काल नियंत्रण कक्ष और कोतवाली पुलिस के दल को परिसर में तैनात किया गया। पुलिस ने सरोज टॉकीज परिसर और चित्रा टॉकीज तक खड़े सभी वाहनों की जांच की। लगभग डेढ़ घंटे तक पुलिस का यह तलाशी अभियान चला। लेकिन जांच के दौरान कहीं पर भी कुछ नहीं पाया गया।

फेक कॉल किया था : दोपहर 3.30 बजे के दौरान डायल 112 पर किसी ने सरोज टॉकीज परिसर में बम रखे जाने का कॉल किया। समूचे परिसर की तलाशी लेने के बाद वह कॉल फेक निकला। जिस नंबर से कॉल आया था। उस पर कॉल किया गया तब वह मोबाइल बंद था। कॉल करनेवाले पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। - जयदत्त भवर, एसीपी, राजापेठ

फिल्म को रोकना पड़ा : सरोज टॉकीज के व्यवस्थापक राजू उपलकर ने दैनिक भास्कर को बताया कि थिएटर में जब कनप्पा फिल्म का 3 से 6 का शो शुरू था। तभी 4.30 बजे पुलिस टॉकीज में पहुंची। पुलिस के कहने पर थिएटर के लाइट शुरू की । 10 मिनट के लिए शो बंद किया गया। दर्शकों को जहां है वहीं बैठने की सूचना दी गई। थिएटर के भीतर के परिसर को डॉग स्क्वॉड की मदद से जांचने के बाद पार्किंग में खडे सभी वाहनों की भी जांच की गई। लेकिन उस समय कुछ नहीं मिला। लेकिन इस घटना से परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक बम की अफवाहों को लेकर सनसनी मच गई।


Created On :   8 July 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story