- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड -अहिल्यानगर महामार्ग पर बिजली...
Beed News: बीड -अहिल्यानगर महामार्ग पर बिजली के खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौत

- देर रात लौट रहा था अपने गांव
- अनियंत्रित बाइक अंधेरे में खंभे से जा भिड़ी
Beed News आष्टी तहसील के घाटपिंपरी गांव परिसर में बीड -अहिल्यानगर महामार्ग पर 4 सिंतबर को देर रात 12 बजे के करीब तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार युवक की मृत्यु हो गई। 5 सिंतबर को शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल अशोक कोकरे ( 26) ( निवासी घापपिंपरी त.आष्टी जिला बीड) युवक देर रात के समय धामणगांव से अपने गांव की ओर जा रहा था उसी वक़्त अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई इस हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां डाक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। आगे की जांच शुरू कर दी गई है।इस घटना से मृतक के परिजनों में शोकपूर्ण माहौल व्याप्त है।
Created On :   5 Sept 2025 4:26 PM IST














