- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- बीड कानडी माली के खदान में तैरते...
Beed News: बीड कानडी माली के खदान में तैरते समय इंजीनियर की डूबने से मौत
- सोलर पैनल एजेंसी में इंजीनियर के रूप में कर रहा था काम
- रेस्क्यू टीम को देर रात मिला शव
Beed News जिले से केज तहसील के कानडी माली में एक खदान में तैरते समय इंजीनियर की डूबने से मौत हो गई। रेस्क्यू टीम की ओर से तलाशी अभियान चलाने पर 13 मई की देर रात 11 बजे के करीब इंजीनियर का शव मिला।14 मई बुधवार के दिन सुबह मृतक इंजीनियर के शव का केज के उपजिला सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनो के हवाले किया गया ।
जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त सचिन केरबा गोरे (25)(निवासी अवंतिनगर,बार्शी रोड लातूर) के रूप में हुई है। केज के डॉक्टर दिनकर राऊत के कानडी माली परिसर में योगिता इको सैंड एन्ड क्रेशर में लातूर के विश्वजीत प्रताप माने की एजेंसी सिंकसन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से सौर ऊर्जा पैनल लगाने का काम पिछले सप्ताह से चल रहा है। इस कार्य में वह इंजीनियर के रूप मे काम करता था।
मंगलवार की दोपहर के समय इंजीनियर सचिन गोरे अपने मित्र सचिन पवार,राहुल होदाडे,ओमकार खोकडे,वैभव माके के साथ कानडी माली परिसर में एक क्रेशर के पास खदान के पानी में तैरने गया।तैरते समय सचिन गोरे गहरे पानी में चला गया। इंजीनियर के डूबने की जानकारी प्रशासन को देने पर पुलिस उपविभागीय अधिकारी कमलेश मीना, केज पुलिस निरीक्षक वैभव पाटील मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम की मदद से तलाशी अभियान चलाया । मंगलवार देर रात 11 बजे आखिकार सचिन का शव मिला। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Created On :   14 May 2025 4:59 PM IST