Beed News: खेत जाने के लिए रस्ता खुलवाने की मांग, पानी की टंकी पर किसानों का प्रदर्शन

खेत जाने के लिए रस्ता खुलवाने की मांग, पानी की टंकी पर किसानों का प्रदर्शन
  • किसानों के लिए आने-जाने का कोई रास्ता नहीं बचा
  • पानी की टंकी पर किसानों का प्रदर्शन

Beed News. खेत का रास्ता बंद होने से क्षेत्र के किसानों के लिए आने-जाने का कोई रास्ता नहीं बचा। किसानों ने रास्ता खुलवाने की मांग की, लेकिन तहसीलदार और अपर जिला कलेक्टर से गुहार लगाने के बाद भी रास्ता नहीं खोला गया। इसलिए 31 जुलाई को किसानों ने जिले से केज तहसील के आडस गांव स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार आडस गांव स्थित सर्वे क्रमांक 289 क्षेत्र में निज़ाम काल का एक पुराना 33 फुट लंबा रास्ता था। हालांकि, यह रास्ता बंद था।

रास्ते के संबंध में केज तहसीलदार और अंबाजोगाई अपर जिला कलेक्टर से शिकायत की गई थी। प्रशासन द्वारा इस पर संज्ञान न लेने पर किसानों ने आडस स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। इस दरमियान प्रशासन को जानकारी देने पर प्रशासन मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा बुझाकर आश्वासन देने पर पानी के टंकी पर प्रदर्शन कर रही किसान दशरथ योगीराज अकुस्कर, पुरुषोत्तम तागड़, बाबू ढवले, महादेव तागड़ और बागवान समेत किसान पानी के टंकी से नीचे उतरे।

Created On :   31 July 2025 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story