- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- ज्ञानेश्वरी मुंडे के परिवार की...
Beed News: ज्ञानेश्वरी मुंडे के परिवार की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात, महादेव मामले में भावुक हुए सीएम

- एसआईटी टिम में आईपीएस अधिकारी कुमावत की एंट्री
- महादेव मुंडे हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी
Beed News. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महादेव मुंडे हत्याकांड में विशेष एसआईटी के गठन का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने यह भी वादा किया कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। महादेव मुंडे की हत्या के मामले में उनकी पत्नी और परिवार ने 31 जुलाई को गुरूवार के दिन मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार महादेव मुंडे की दो साल पहले 21 अक्टूबर 2023 को परली में हत्या कर दी गई थी। वाल्मीक कराड और उनके बेटे पर इस मामले में शामिल होने का आरोप है। इसके अलावा, कराड गिरोह के अन्य सदस्य भी इसमें शामिल हैं और पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
किसी को नहीं छोड़ेंगे, मुख्यमंत्री का वादा
जिले के परली के व्यापारी महादेव मुंडे की पत्नी ज्ञानेश्वरी मुंडे ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की उसके बाद पत्रकारों से जानकारी देते हुई उन्होंने कहा, "मैंने महादेव मुंडे की हत्या के बाद पिछले 21 महीनों की कहानी मुख्यमंत्री को सुनाई। यह सब सुनकर मुख्यमंत्री भावुक हो गए। ज्ञानेश्वरी मुंडे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा किया कि वह इस मामले में किसी को नहीं बख्शेंगे।"
ज्ञानेश्वरी मुंडे ने कहा, "मुख्यमंत्री ने महादेव मुंडे हत्याकांड में एक विशेष एसआईटी गठित की और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। उन्होंने तुरंत बीड के एसपी को फोन करके इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया।"
वाल्मीक कराड के कारण पुलिस जांच रुकी
ज्ञानेश्वरी मुंडे ने कहा, "हमने मुख्यमंत्री को बताया कि पुलिस प्रशासन को परली स्थित एक बंगले से एक फ़ोन आया था और उन्होंने जांच रोक दी। वह फ़ोन वाल्मीक कराड ने धनंजय मुंडे के बंगले से किया था। हमने सीडीआर निकालने का अनुरोध किया ताकि पता चल सके कि इसमें कोई और शामिल तो नहीं है। हमने इस हत्या में शामिल लोगों के नाम मुख्यमंत्री को दे दिए हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वादा किया है कि इसमें किसी का साथ नहीं दिया जाएगा, सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।"
महादेव मुंडे हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी
ज्ञानेश्वरी मुंडे की मांग के अनुसार, पंकज कुमावत की अध्यक्षता में एक विशेष एसआईटी का गठन किया गया है। महादेव मुंडे मामले के आरोपी पिछले 21 महीनों से खुलेआम घूम रहे हैं। अब उनकी गिरफ़्तारी की ज़िम्मेदारी एसआईटी पर होगी।आने वाले दिनों में अब पंकज कुमावंत आरोपी को गिरफ्तार करेंगी क्या?यह आने वाले दिनों में तय होंगा।
Created On :   31 July 2025 8:06 PM IST