Beed News: महादेव मुंडे हत्याकांड में पत्नी की मांग, बाला बांगर का बयान दर्ज करे पुलिस

महादेव मुंडे हत्याकांड में पत्नी की मांग, बाला बांगर का बयान दर्ज करे पुलिस
  • ज्ञानेश्वरी मुंडे ने पुलिस से की मांग
  • महादेव मुंडे हत्याकांड मामले में बांगर का बयान दर्जकरने की मांग
  • विजयसिंह बांगर के दावों ने हड़कंप मचा दिया

Beed News. वाल्मीक कराड के सहयोगी रहे विजयसिंह बांगर के दावों ने हड़कंप मचा दिया है। विजयसिंह बांगर ने महादेव मुंडे हत्याकांड में वाल्मीक कराड पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। इसलिए अब मृतक महादेव मुंडे की पत्नी ज्ञानेश्वरी मुंडे ने मांग करते कहा कि पुलिस इस मामले में विजयसिंह बांगर का बयान दर्ज करे। जानकारी के अनुसार विजय सिंह बांगर ने मस्साजोग सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड को लेकर भी खुलासा किया था। जिसमें आरोप लगाया था कि उसे हत्याकांड में फंसाने की धमकी मिली है।

महादेव मुंडे की हत्या के बाद खाल, हड्डियां और खून टेबल पर रखने का जिक्र किया था। बताया गया था कि हत्या कराने के बाद हत्यारों को वाल्मीक कराड ने तोहफे भी दिए थे। इसके चलते मुंडे की पत्नी ज्ञानेश्वर ने कहा कि पुलिस प्रशासन केवल गुमराह करने के लिए जांच का दम भर रहा है। हर बार अलग-अलग अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है, इसे लेकर भी उन्होंने सवाल उठाया।

पीड़ित परिवार ने मांग की है कि पुलिस जांच में तेजी लाए और जल्द से जल्द जांच पूरी करे। विजय सिंह बांगर ने बुधवार को पाटोदा में जानकारी दी थी। इस संबंध में महत्वपूर्ण खुलासे भी किए थे। जिसकी बिनाह पर बांगर का बयान दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई। हत्याकांड से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की अपील की गई है।

Created On :   3 July 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story