- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- श्रद्धा और आस्था से मनाया गया...
Beed News: श्रद्धा और आस्था से मनाया गया श्रावन का पहला सोमवार, लंबी कतारों में लगे थे भक्त

- सावन में विशेष आकर्षण का केंद्र
- वैद्यनाथ भगवान का जलाभिषेक कर पुजारियों ने महापूजा की
- आठ घंटा लाइन में खड़े रहकर दर्शन किए
Beed News. श्रावण का पहला सोमवार परली वैजनाथ मंदिर में भक्तिमय माहौल के साथ श्रद्धा और आस्था से मनाया गया। सुबह वैद्यनाथ भगवान का जलाभिषेक कर पुजारियों ने महापूजा की। इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन के लिए कतारें लगाईं। भगवान वैद्यनाथ का विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया गया, जिसमें पंचामृत स्नान, बेलपत्र, दूध, जल और गंगाजल से पूजा की गई। मंदिर परिसर 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' के जयघोष से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रशासन द्वारा दर्शन की उचित व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए थे।
परली वैजनाथ, जो बारह ज्योतिर्लिंगों में एक है, सावन में विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। यह सोमवार भक्तों के लिए एक खास आध्यात्मिक अनुभव लेकर आया। शाम तक वैद्यनाथ भगवान के दर्शन कर आराधना की गई। भक्तों को कोई परेशानी ना हो, इसलिए पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया। वैद्यनाथ ट्रस्ट समिति के कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला था।
इसी तरह माजलगांव, गेवराई, आष्टी, केज, शिरूर कासार, वडवणी, धारूर, सिरसाला, पाटोदा, अंबाजोगाई सहित तहसील के शिवालयों में दिनभर जल व दूध से अभिषेक का दौर चला। श्रद्धालुओं ने व्रत व उपवास रखकर शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा चढ़ा सुख-समृद्धि की कामना की।
भगवान शिव को प्रिय श्रावण मास
श्रावण मास व शिव का भारतीय संस्कृति से गहरा मेल है। श्रावण के आते ही शिव भक्तों में पूजा अर्चना के लिए नई उमंग का संचार हो जाता है। शास्त्रों और पुराणों के तहत श्रावण मास श्री वैद्यनाथ भगवान को अत्यंत प्रिय है। इस माह में वैद्यनाथ की अर्चना के लिए प्रमुख सामग्री बेलपत्र और धतूरा सहज सुलभ हो जाता है। वैद्यनाथ ऐसे देवता हैं, जिनकी पूजा-अर्चना की सामग्री के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती। अगर कोई सामग्री उपलब्ध न हो तो जल ही काफी है। भक्ति भाव के साथ जल अर्पित कीजिए और भगवान वैद्यनाथ प्रसन्न ।
आठ घंटा लाइन में खड़े रहकर दर्शन किए
भक्त हनुमान जाधव ने बताया कि रविवार रात अपने शहर से निकले और सोमवार को सुबह वैद्यनाथ परली में पहुंचे। परिवार ने स्नान कर घंटों लाइन में लगकर जलाभिषेक किया।
Created On :   28 July 2025 8:27 PM IST