- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो...
Beed News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो गुस्साए बेटे ने बुजुर्ग मां को उतारा मौत के घाट

- बुर्जुग मां की पत्थर से कुचलकर हत्या की
- शराबी बेटे की करतूत
- येल्डा गांव में हुई वारदात
Beed News. जिले की अंबाजोगाई तहसील के येल्डा गांव में उस वक्त हड़कंप मचा, जब एक बूढ़ी मां को उसके शराबी बेटे ने मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार सुबह 45 वर्षीय बेटे अमृत भानुदास सोन्नर ने 75 वर्षीय बुर्जुग मां चोत्राबाई भानुदास सोन्नर से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। जब बुर्जुग मां ने पैसे देने से मना कर दिया, तो शराबी बेटे ने पत्थर से सिर कुचलकर बुर्जुग मां की हत्या कर उसका शव सड़क पर फेंक दिया। हत्यारे बेटे को अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। जानकारी के अनुसार अमृत भानुदास सोन्नर को रोज शराब पीने की आदत है। वो नशा कर घर में परिजन से झगड़ा करता था। शुक्रवार तड़के 3 बजे के करीब जब बुर्जुग गहरी नींद में सो रही थी। तभी शराबी बेटे ने मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगें, मां ने मना कर दिया, तो आक्रोशित अमृत ने बड़ा पत्थर उठाकर मां का सिर फोड़ दिया। घायल महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इसके बाद शव सड़क पर फेंक दिया गया। पड़ोसियों को देखते ही अमृत वहां से भाग निकला। लोगों ने तुरंत अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। शव परिजन के हवाले किया गया। आखिकार अंबाजोगाई ग्रामीण पुलिस ने शराबी बेटे को गिरफ्तार किया।
प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी भी मायके गई
शराबी अमृत भानुदास सोन्नर हर रोज शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था, उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। जिससे तंग आकर उसकी पत्नी कुछ दिन पहले मायके चली गई थी। इसके बाद अमृत ज्यादा शराब पीने लगा। पैसे नहीं मिलने से नाराज शराबी बेटे ने बुर्जुग मां को मार डाला।
Created On :   2 May 2025 7:53 PM IST