‌Beed News: तेज रफ्तार कंटेनर ने पैदल चल रहे लोगों को कुचला, 6 श्रद्धालुओं की मौत

  • धुले -सोलापुर महामार्ग की घटना
  • कंटेनर वाहन के दो चालक गिरफ्तार

Beed News भगवान हनुमानजी के दर्शन के धुलीया-सोलापुर महामार्ग पर से 30 अगस्त को शनिवार के दिन सुबह 7 बजे पैदल जा रहे 6 श्रद्धालुओं को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने कुचलने से सभी श्रध्दालुओ की मौत हो गई ।इस घटना से बीड जिले में कोहराम मच गया है।

जानकारी के अनुसार दिनेश दिलीप पवार (निवासी माऊली नगर बीड),पवन शिवाजी जगताप (निवासी अंबिका चौक बीड), अनिकेत रोहीदास शिंदे निवासी शिदोड तहसील बीड),किशोर गुलाब तोर (बाभूलतारा तहसील गेवराई जिला बीड),आकाश अर्जुन कोलसे (निवासी रिलायंस पंप परिसर बीड) विशाल श्रीकिशन काकडे (निवासी शेकटा तहसील शेगांव) सभी श्रध्दालु बीड तहसील के पेडगांव में हनुमानजी के दर्शन के लिए धुलिया -सोलापुर महामार्ग से पैदल जा रहे थे तभी तेज रफ्तार आ रहे कंटेनर ने छह जनों को कुचल दिया।

परिसर के लोगों ने तुरंत बीड ग्रामीण पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से छह श्रध्दालुओं को जिला अस्पताल में दाखिल कराया डाक्टर ने उनकी जांच कर मृत घोषित कर दिया। घटना से परिसर में शोकपूर्ण वातावरण निर्माण हो गया है। मामले में कंटेनर वाहन के दो चालक को सहायक पुलिस निरीक्षक बालराजे दराडे,प्रसाद कदम,गजानन जाधव,बालाजी ढगारे,तात्या बांगर ने गिरफ्तार कर लिया है।आगे की जांच पुलिस कर रही है।


Created On :   30 Aug 2025 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story