- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- देश छोड़कर भागने की फिराक में मुंडे...
Beed News: देश छोड़कर भागने की फिराक में मुंडे हत्याकांड मामले का संदिग्ध और मुख्य आरोपी

- रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया साझा
- मुंडे हत्याकांड मामले में संदिग्ध और मुख्य आरोपी को लेकर दावा
- देश छोड़कर भागने की फिराक में है आरोपी
Beed News. परली में व्यापारी महादेव मुंडे की हत्या की जांच अब जोर पकड़ रही है। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। स्थानीय अपराध शाखा की दो टीमें भी महादेव मुंडे के आरोपियों की तलाश कर रही हैं। इस बीच, एनसीपी शरद चंद्र पवार पार्टी के विधायक रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है। इस मामले में बड़ा दावा किया है। रोहित पवार ने कहा है कि ऐसी संभावना है कि महादेव मुंडे मामले का संदिग्ध मुख्य आरोपी देश छोड़कर भागने की तैयारी में है। महादेव मुंडे हत्याकांड में करीब दो साल बाद 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए गई है। यह कार्रवाई महादेव मुंडे की पत्नी द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के अगले दिन की गई। इस मामले में आरोपियों के नाम पता नहीं चल पाए हैं। हालांकि, महादेव मुंडे हत्याकांड का सदिंग्ध मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।
मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए -सुशील कराड
बहुचर्चित महादेव मुंडे हत्याकांड में गोट्या गिते, वाल्मीक कराड और उनके दोनों बेटों के शामिल होने का आरोप मृतक की पत्नी ज्ञानेश्वरी महादेव मुंडे और विजय सिंह बांगर ने लगाया है। एसआईएटी टीम ने वाल्मिक कराड के दो बेटो श्री कराड और सुशील कराड समेत पांच संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ा था।
इस हत्याकांड में 4 अगस्त को नया मोड आ गया। वाल्मीक कराड के बेटे सुशील कराड ने सोमवार को खुद आगे आकर दावा किया है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। उनके पिता ही नहीं, बल्कि मैं और मेरा भाई भी महादेव मुंडे को नहीं जानते थे। इसलिए उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच सीधे सीबीआई से होनी चाहिए, न कि एसआईटी या सीआईडी से जांच करवाई जानी चाहिए।
Created On :   4 Aug 2025 8:11 PM IST