- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- महादेव मुंडे हत्याकांड में किसका...
Beed News: महादेव मुंडे हत्याकांड में किसका हाथ ? विजयसिंह बांगर से 6 घंटे तक चली पूछताछ

- कराड की मुश्किलें बढ़ी
- बाला बांगर से 6 घंटे तक की पूछताछ, बयान दर्ज
- बांगर ने मुंडे की हत्या में कराड के शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था
Beed News. महादेव मुंडे और सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड के पीछे किसका हाथ है, इस सवाल को लेकर विजयसिंह बांगर से 6 घंटे तक पूछताछ की गई है। 18 माह पहले परली के व्यापारी महादेव मुंडे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन अब पुलिस ने सरपंच संतोष देशमुख मामले के मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड पर शक की सुई घूमने के बाद विजयसिंह बांगर का केज में बयान दर्ज किया। जिसके बाद जांच भी शुरू कर दी गई है।
बाला बांगर से 6 घंटे तक की पूछताछ, बयान दर्ज
कुछ दिन पहले विजयसिंह बांगर ने पाटोदा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महादेव मुंडे की हत्या में वाल्मीक कराड के शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, विजयसिंह उर्फ बाला बांगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सनसनीखेज दावा भी किया था कि महादेव मुंडे की खाल, हड्डियां और खून लाकर वाल्मीक कराड के सामने टेबल पर रखा गया था। बांगर ने दावा किया था कि संतोष देशमुख की हत्या से पहले वाल्मीक ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी कि वह उन्हें एक सरपंच की हत्या में फंसा देंगे। उसके बाद महादेव मुंडे की पत्नी ज्ञानेश्वरी मुंडे ने मांग की कि पुलिस विजयसिंह बांगर का बयान दर्ज करे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पुलिस ने भी तुरंत सूत्रों को भेजा और 6 घंटे तक पूछताछ करने के बाद विजय सिंह बांगर का बयान दर्ज किया और उम्मीद है कि महादेव मुंडे हत्या की जांच में भी तेजी आएगी।
कराड की मुश्किलें बढ़ी
मस्साजोग सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड मामले का मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड मकोका तहत जेल में सजा काट रहा है। कराड के वकील ने अदालत में एक आवेदन दिया है। उस आवेदन में कहा है कि सरपंच हत्याकांड में कराड का कोई संबध नहीं है, लेकिन विजयसिंह बांगर ने कराड के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस ने बांगर का बयान दर्ज कर जांच तेज की। आने वाले दिनों में कई खुलासे होने की संभावना जताई गई है।
Created On :   6 July 2025 6:38 PM IST