Beed News: युवक की धारदार हथियार से हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

युवक की धारदार हथियार से हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
  • कोयता से हमला कर हत्या कर दी गई
  • 26 अगस्त की रात होटल में भोजन कर रहा था

Beed News. अंबाजोगाई तहसील की आंबा शुगर मिल के पास मंगलवार देर रात युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मामला उस वक्त का है, जब वो होटल पर भोजन कर रहा था, तभी कोयता से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अविनाश शंकर देवकर (35), निवासी अंबाजोगाई, जिला बीड के रूप में हुई है। वह 26 अगस्त की रात होटल में भोजन कर रहा था। उसी दौरान स्वराज कारभारी पॉल (निवासी योगेश्वरी नगरी, अंबाजोगाई, जिला बीड) ने उस पर हमला कर दिया। हमले में अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई।

हमले के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। इस मामले में मृतक की मां की शिकायत पर 27 अगस्त को आरोपी के खिलाफ अंबाजोगाई पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

वारदात से जुड़ी कड़ियां

  • अंबाजोगाई में 26 अगस्त की रात युवक की कोयता से हत्या।
  • मृतक की पहचान अविनाश शंकर देवकर (35) के रूप में।
  • आरोपी स्वराज कारभारी पॉल गिरफ्तार।
  • शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा गया।
  • मृतक की मां की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज।
  • पुलिस आगे की जांच में जुटी।

Created On :   27 Aug 2025 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story