‌Bhandara News: भंडारा में पुरानी पाइप लाइन से ही जोड़ी जा रही नई पाइप लाइन

भंडारा में पुरानी पाइप लाइन से ही जोड़ी जा रही नई पाइप लाइन
  • फिर से हो सकती है दूषित जलापूर्ति
  • जनस्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़

‌Bhandara News भंडारा शहर में जलापूर्ति योजना की कालबाह्य होने के कारण नई जलापूर्ति योजना को मंजूरी दी गई। वर्ष 2018 में स्वीकृत इस योजना पर काम अभी भी जारी है। लेकिन नई पानी की पाइपलाइन को पुरानी पाइपलाइन से जोड़े जाने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है। इसलिए शहरवासियों को फिर से दूषित पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में शहर में नई जलापूर्ति योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

भंडारा में जलापूर्ति योजना बहुत पुरानी होने के कारण करोड़ों रुपए की नई जलापूर्ति योजना लागू की गई। इसके लिए शहर की सड़कें तोड़ी गईं और पानी के लिए नई पाइप लाइन डालनी शुरू की। पुरानी पानी की पाइप लाइन जर्जर हो चुकी है। कई जगह से फुट चुकी है। इसलिए, नालियों और सीवरों का पानी पाइपों के माध्यम से सीधे नागरिकों के घरों में तक पहंुचता है। ऐसे स्थिति में नई जलापूर्ति योजना और भी महत्वपूर्ण है।

हालांकि, इस योजना के तहत सभी स्थानों पर नई पानी की पाइप बिछाए जाने की उम्मीद है। लेकिन ठेकेदार वर्तमान में पुरानी पाइप से नई पाइप को जोड़ने का काम कर रहा है।

शहर के शुक्रवारी वार्ड क्षेत्र में जैसे ही यह घटना प्रकाश में आई, कुछ नागरिकों ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन ठेकेदार ने उन्हें तवज्जों नहीं दी। पुरानी पाइप लाइन से मुख्य पाइप लाइन जोड़ी गई। नागरिकों को एक बार फिर दूषित जल की आपूर्ति होने की संभावना है। इसलिए नागरिकों ने नगर परिषद प्रशासन से इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की है।

Created On :   24 May 2025 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story