Bhandara News: सात माह से बुजुर्गों, निराधारों को नहीं मिला अनुदान, 19 को आंदोलन का ऐलान

सात माह से बुजुर्गों, निराधारों को नहीं मिला अनुदान, 19 को आंदोलन का ऐलान
  • दिवाली से बुजुर्ग लगा रहे हैं बैंक के चक्कर

‌Bhandara News निराधार योजना के लाभार्थियों को पिछले नवंबर माह से मानधन नहीं मिला है। दिवाली से निराधार बुजुर्ग बैंक के चक्कर लगा रहे हैं। सरकार लाडली बहन योजना छोड़कर किसी भी योजना को गंभीरता से नहीं ले रही है। ऐसा आरोप करते हुए सरकार इस तरफ जल्द से जल्द ध्यान दे ऐसी मांग शिवसेना की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर की गई है।

निराधार योजना में विधवा, दिव्यांग, संजय गांधी निराधार, तलाकशुदा महिलाएं बुजुर्ग लाभार्थियों का समावेश है। पिछले आठ माह से निराधारों का मानधन अधर में है। लाडली बहन योजना के लाभार्थियों को प्रतिमाह मानधन दिया जा रहा है। किंतु, निराधार योजना के लाभार्थियों को मानधन के अभाव में संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाल योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धापकाल निवृत्तीवेतन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग निवृत्तीवेतन ऐसे विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थी ले रहे है।

निराधारों का आठ माह से प्रलंबित मानधन जल्द दिया जाए। इस मांग को लेकर शिवसेना सद्धव गुट के विभाग प्रमुख अमित मेश्राम के नेतृत्व में नायब तहसीलदार रमेश खोकले को ज्ञापन दिया गया। 18 मई तक अनुदान दिया जाए। अन्यथा 19 मई को महाविकास आघाडी के नेता एवं पूर्व विधायक चरण वाघमारे के नेतृत्व में जन आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन सौपते समय अमित मेश्राम, मालती बडवाईक, राधिका चौधरी, क्रांती जिभकाटे, लीला दिवटे, नईमा पठाण, फातमा शेख, कल्पना कौशल, रजनी मेश्राम, मधुकर बांते, वर्षा शेंडे, पुष्पा चांदेवार, विना चिंधालोरे, बालकृष्ण राऊत, महिना कुंभरे, लीला राऊत, देवराम भरमे, जिरण रहांगडाले, कांता ढोगे, आशा बोरकर समेत अन्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे।

नहीं मिला नवंबर से मानधन : मुझे नवंबर माह से निराधार योजना का मानधन नहीं मिला है। जिसके कारण दवाओं का खर्चा कहां से करंे ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है। अधिकारियों को पूछने के पश्चात हाथ की उंगलियों के निशान नहीं मिलते इसलिए मानधन जमा नहीं हुआ ऐसे जवाब मिलते है। कोई भी हमारी तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं। - क्रांतिबाई जिभकाटे, लाभार्थी, तुमसर.


Created On :   13 May 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story