- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- जंगल के भीतर से गुजरने वाली सड़कों...
Bhandara News: जंगल के भीतर से गुजरने वाली सड़कों से फर्राटे से गुजर रहे रेत लदे वाहन

- वन्यजीवों का जीवन खतरे में
- जंगल की शांति भी हो रही भंग
- मंगरली परिसर में भारी वाहनों का स्टापेज
Bhandara News तुमसर तहसील की सीमाएं नागपुर जिले से लगकर है। पिछले कई दिनों से लेंडेझरी और मंगरली के बीच जंगल की सड़क पर रेती लदे ट्रक चल रहे हैं। इन भारी वाहनों से जंगल की शांति भंग होने लगी है। इससे वन्यजीवों की जान खतरे में पड़ने की आशंका है। तुमसर तहसील की अंतिम छोर पर स्थित मंगरली गांव में शाम के समय टिप्परों की लंबी कतार लगी रहती है। टिप्पर चालकों का अक्सर स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा होता रहता था। इसलिए यहां टिप्पर चालकों और ग्रामीणों के बीच टकराव की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश से तुमसर तहसील के बावनथड़ी नदी के किनारे तथा लेंडेझरी और मंगरली के जंगली रास्तों से रेत के डम्पर गुजर रहे हैं। रेत तस्करों के लिए नागपुर जिले में प्रवेश का सुरक्षित मार्ग माना जाता है। इस सड़क पर यात्रा करते समय कार्रवाई का कोई डर नहीं रहता। रेत के टिप्पर रामटेक तहसील के हिवरा बाजार से होते हुए सीधे रामटेक और नागपुर जाते हैं।
पुलिस व परिवहन विभाग की कार्रवाई का डर नहीं होने से इस मार्ग को प्राथमिकता दी जा रही है। नाकाडोंगरी और लेंडेझरी वन क्षेत्र में रेत के यह टिप्पर धड़ल्ले से चल रहे हैं। दोनों वन परिक्षेत्र घने जंगल वाले हैं। इसलिए यहां नागरिकों के साथ-साथ हल्के वाहन भी निश्चित रूप से आवाजाही कर सकते हैं। लेकिन भारी वाहनों से परेशानी बढ़ गई है।
सड़क के दोनों ओर घने जंगल स्थित हैं, इसलिए जंगली जानवरों के साथ दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस प्रकार, रेत ढोने वाले ट्रकों द्वारा गाड़ी चलाते समय हार्न बजाने का भी निश्चित रूप से वन्यजीव पर प्रभाव पड़ता है।
Created On :   13 May 2025 3:05 PM IST