- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- कचरा डालने को लेकर हुआ विवाद तो नशे...
Bhandara News: कचरा डालने को लेकर हुआ विवाद तो नशे में धुत् युवक ने युवती का जुलूस निकालकर गांव में घुमाया

- युवती को बचाने कोई सामने नहीं आया
- युवती की मां और बहन को भी युवक ने पीटा
Bhandara News गांव के बाहर कचरे के ढेर पर कचरा डालने गई युवती की नशेड़ी युवक ने पिटाई करनी शुरू की। नशेड़ी युवक युवती को पीटते हुए उसके घर तक ले गया। दौरान तमाशबीनों की भीड़ भी उमड़ पड़ी थी। युवती ने खुद को बचाने की गुहार भी लगायी। लेकिन किसी ने युवती को नहीं बचाया। इस दौरान बीच बचाव करने आयी युवती की मां और बहन को भी युवक ने पीटा। घटना कोथुर्णा ग्राम में 12 मई को शाम 5.30 बजे घटित हुई। इस घटना की जानकारी पीड़िता ने फोन पर वरठी पुलिस को दी। लेकिन इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया गया। अंत में 13 मई को पीड़िता की मां ने जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन से मिलकर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद वरठी पुलिस ने नशे में धुत आरोपी युवक का कोथुर्णा निवासी दिनेश शिवशंकर बोंद्रे (35) के खिलाफ मामला दर्ज किया।
बताया जा रहा है कि 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन गांव के बाहर स्थित कूड़ेे के ढेर पर 20 वर्षीय युवती ने कचरा डाला। ऐसे में नशे में धुत दिनेश वहां पर आया और यहां कचरा क्यंू डाल रही है ऐसा कहते हुए उसने युवती को गालीगलौज कर मारपीट करना शुरू किया। यह देख लोगों की भीड़ जुट गई। नशे में धुत दिनेश ने युवती की पिटाई करते हुए उसका गांव में जुलूस निकाला। युवक ने पीटते हुए युवती को उसके घर तक ले गया। उसे बचाने के लिए बाहर आयी मां और बहन के साथ भी मारपीट की। इस मामले में वरठी पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 324 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
एसपी के संज्ञान के बाद वरठी पुलिस ने दर्ज किया मामला : घटना सामने आने के बाद वरठी पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन पीड़ित युवती के परिवार का आरोप है कि शुरुआत में वरठी पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया। जब जिला पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन ने इस मामले में संज्ञान लिया तब आरोपी दिनेश बोंद्रे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं वरठी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआत में पीड़ित युवती का परिवार दिनेश बोंद्रे के खिलाफ मामला दर्ज कराने तैयार नहीं था।
Created On :   15 May 2025 3:32 PM IST