- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- मानसून पूर्व भंडारा शहर में 20 बड़े...
Bhandara News: मानसून पूर्व भंडारा शहर में 20 बड़े नालों की सफाई में जुटा नप प्रशासन

- छोटे-बड़े नालों के साथ 11 हजार 113 मीटर नालों की सफाई का है नियोजन
Bhandara News मई माह के आखिरी तक मानसून पूर्व नियोजन के तहत नालों की सफाई का काम प्रगति पर होता है। इस वर्ष भी मानसून पूर्व नालों की साफ-सफाई जोरशोर से शुरू है। नियोजन के तहत कुल 11 हजार 113 मीटर नालों की सफाई की तैयारियों में नगर परिषद प्रशासन जुट गया हे। जिसमें भंडारा शहर के करीब 20 बड़े नालों के साथ अन्य छोटे-बड़े सभी नालों की सफाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार भंडारा शहर में करीब 20 बड़े नाले है। जिसके तहत निर्वाण मेटल से लेकर पारधी के मकान तक कच्चा नाला है। जिसकी लंबाई 624 मीटर है। सुभाष गार्डन से लेकर चाचा नेहरू गार्डन तक, जो नाला है। उसकी लंबाई 412 मीटर है। पाठया देव नाले तक 542 मीटर की लंबाई है। खात रोड नाग मंदिर से लेकर सनिज स्प्रिंग डेल तक जो बड़ा नाला है, उसकी लंबाई कुल 3 हजार 230 मीटर है तो महिंद्रा फाइनेंस से लेकर रनत भवंर होटल, चोले अस्पताल तक जो नाला है, उसकी लंबाई 1 हजार 270 मीटर है। यह दो बड़े नाले है, जिसके माध्यम से मानसून की बारिश के दौरान बड़ी समस्या उत्पन्न होती है। मुस्लिम लाइब्ररी से हिरणवार लॉज 491 मीटर का बड़ा नाला है।
गाेरक्षण नाला, एसटी वर्कशॉप 741 मीटर एवं एसटी वर्कशॉप से फिर चोले अस्पताल तक 540 मीटर का बड़ा नाला है। जिसकी सफाई के लिए समय लगता है। शहर में करीब 77 मीटर तक की कम लंबाई वाला नाला भी है। जिसके माध्यम से बारिश की पानी की निकासी होती है। किंतु नियोजन के पश्चात भी बारिश के दिनों में नाले के पानी के निकासी की समस्या निकल आती ही है। इसको देखते हुए कुल मिलाकर 20 नालों के कुल 11 हजार 113 मीटर परिसर की सफाई की जाएगी। जिसकी तैयारियों में नप प्रशासन जुट गया है। नालों पर किए गए अतिक्रमण के कारण इनकी सफाई में बाधाएं निर्माण होती है। यह समस्या दिन-ब-दिन जटील बनती जा रही हंै।
इस वर्ष आफत बढ़ेगी : प्रशासन ने मानसून पूर्व नियोजन के लिए तैयारियां की है। किंतु भूमिगत गटर योजना के तहत खुदाई किए गए रास्तों के कारण इस वर्ष का मानसून आफत बरपाने वाला है। जगह-जगह किए गए खुदाई कार्य जिससे पानी का बहाव रूकेगा और समस्या निर्माण होगी ऐसी स्थिति है। नप प्रशासन के सामने इस वर्ष यह चुनौती बड़े पैमाने पर सामने आएगी।
Created On :   14 May 2025 4:14 PM IST