- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- भंडारा के पास एक ही लेआउट के तीन...
Bhandara News: भंडारा के पास एक ही लेआउट के तीन नक्शे बनाकर ग्राहकों को ठगा!

- ग्राहकों ने पत्र परिषद में लगाया आरोप
- राजस्व विभाग से की शिकायत
Bhandara News एक ही लेआउट के तीन अलग-अलग नक्शे बनाकर और फिर उन पर और प्लॉटिंग करके नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में धोखाधड़ी का शिकार हुए नागरिकों ने पत्र परिषद लेकर संबंधित दोषी लेआउट मालिक और राजस्व एवं नगर नियोजन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करेन की मांग की है। इस समय पीड़ित नागरिकों ने पत्र परिषद में बताया कि भंडारा तहसील के पहेला ग्राम में गुट क्रमांक 422 में भंडारा निवासी अजय रमेश भागवत व पहेला निवासी दयानंद रामजी नखाते ने 1.13 हेक्टेयर भूमि खरीदी। इसे उपविभागीय अधिकारी, भंडारा और नगर नियोजन विभाग, भंडारा द्वारा मंजूरी दी गई। इन विभागों ने लेआउट के नक्शे तैयार किए। कुल 44 प्लाट तैयार किए गए। बाद में उसी ले आउट का नया नक्शा बनाया गया। जिसमें 48 प्लाट दिखाए गए। जिसके बाद फिर से एक नया नक्शा तैयार किया गया। उस पर 50 भूखंड बनाए गए।
नया नक्शा बनाते समय लेआउट की खुली जगह में प्लाट दर्शाए गए। इसके बाद लेआउट मालिकों ने ग्राहकों को मूल नक्शे के बजाय दूसरा नक्शा दिखाकर जमीन बेच दी। अब कुछ ग्राहक इस पर मकान बनाने गए तो उन्हें पता चला कि, उनका लेआउट की खाली छोड़ी गई जगह में आ रहा है। ऐसे में ग्राम पंचायत ने मकान निर्माण की मंजूरी नहीं दी। स्वीकृत मानचित्र में खुले क्षेत्र और सड़क की जगह बेचकर ग्राहकों से धोखाधड़ी की है। अब प्लॉट मालिकों को मकान बनाने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लेआउट मालिकों ने शुरू में ग्राम पंचायत को एक अलग नक्शा उपलब्ध कराया था।
बेचते समय एक अन्य नक्शा जोड़ दिया। इसलिए मकान बनाते समय ग्राम पंचायत मकान बनाने की अनुमति नहीं दे रही है। पीड़ित नागरिकों द्वारा लिए गए भूमि का क्षेत्रफल लेआउट की खुली जगह में आता है। इस बारे में पीड़ित नागरिकों ने राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत में शिकायत की है। कई बार पत्र लिखा है। लेकिन, उन्हें कोई प्रतिसाद नहीं मिला। लेआउट मालिकों ने नागरिकों के साथ धोखाधड़ी की है। ऐसे में उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, भंडारा और शहरी नियोजन कार्यालय, 9 भंडारा के दोषी अधिकारियों के साथ-साथ प्लॉट बेचने वाले अजय रमेश भागवत और दयानंद रामजी नखाते के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर प्लॉट धारकों को न्याय देने की मांग पत्र परिषद में की है। पत्र परिषद में धोखाधड़ी के शिकार हुए राजेश चवले, शिवा चोले, बाबुराव भूते, सुखदेव नगरे, चंद्रभान चाचेरे, भाऊराव भौतमांगे और अन्य लोग शामिल हुए।
Created On :   20 May 2025 3:10 PM IST