बूचड़खाने ले जाए जा रहे आठ मवेशियों को करवाया मुक्त

बूचड़खाने ले जाए जा रहे आठ मवेशियों को करवाया मुक्त
  • बूचड़खाने ले जाए जा रहे थे
  • आठ मवेशियों को करवाया मुक्त
  • साढ़े 4 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, गोबरवाही (भंडारा). तुमसर तहसील के मंगरली से देवलापार मार्ग पर मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहे वाहन पर कार्रवाई कर पुलिस ने आठ़ मवेशियों को मुक्त करवाया। यह कार्रवाई 27 जून को 4 से 6 बजे के दौरान की गई।

गोबरवाही पुलिस थाने के तहत आनेवाले मंगरली से देवलापार मार्ग पर टाटा सफारी चौपहिया क्रमांक एमएच 16 एबी 4021 का चालक मालिक 27 जून को गाड़ी में मवेशियों को भरकर ले जा रहा था। इस मामले में पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर वाहन पर कार्रवाई कर आठ़ मवेशियों को मुक्त किया गया।

वाहन चालक के खिलाफ पुलिस सिपाही राहुल परतेकी की शिकायत पर विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। मवेशियों समेत 4 लाख 40 हजार का माल जब्त कर मवेशियों को प्रभु बजरंग गौशाला में ले जाया गया।

Created On :   29 Jun 2023 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story