तेलंगाना की तरह महाराष्ट्र में भी देंगे मुफ्त बिजली और पानी - वाकुडकर

तेलंगाना की तरह महाराष्ट्र में भी देंगे मुफ्त बिजली और पानी - वाकुडकर
  • बीआरएस पार्टी को अच्छा रिस्पांस
  • महाराष्ट्र में भी देंगे मुफ्त बिजली और पानी
  • तेलंगाना की तरह करेंगे महाराष्ट्र का विकास

डिजिटल डेस्क, भंडारा। बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) के नेता तथा तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. सी. राव ने महाराष्ट्र पर ध्यान केंद्रित कर दिया है। बीआरएस पार्टी के विदर्भ समन्वयक ज्ञानेश्वर वाकुडकर ने कहा कि बीआरएस पार्टी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। 20 मई से पार्टी सदस्य पंजीयन अभियान में लाखों लोग जुड़ रहे हैं। बीआरएस सरकार आने के दो वर्ष में तेलंगाना की तर्ज पर किसान को नि:शुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर बीआरएस नेता पूर्व विधायक चरण वाघमारे, भंडारा जिला समन्वयक मुरलीधर भर्रे, प्रकाश मालगावे, धनंजय मोहरकर, भंडारा विधानसभा समन्वयक अरविंद भालाधरे, साकोली विधानसभा समन्वयक भास्कर हटवार, पूर्व जि. प. सदस्य व्यंकट मेश्राम उपस्थित थे।

ज्ञानेश्वर वाकुडकर ने आगे कहा कि बीआरएस नेता मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना में किसान हित में कई योजनाएं शुरू की और सफलता से चलाई। तेलंगाना के किसानों को 24 घंटे नि:शुल्क पानी, बिजली, किसानों को दस हजार सहायता राशि, ट्रैक्टर खरीदी के लिए 75 प्रतिशत अनुदान, नि:शुल्क किसान बीमा योजना दी जाती है। किसान की मृत्यु होने पर सात दिन में परिवार को पांच लाख की सहायता मिलती है। किसानों को 24 घंटे पानी देने के लिए बड़ा प्रकल्प स्थापित किया है। मुख्यमंत्री केसीआर ने आनेवाले समय में महाराष्ट्र में लोकसभा, विधानसभा, जिला परिषद, पंचायत समिति, महानगर पालिका, नगर परिषद के चुनाव लड़ने की तैयारी की है। पूर्व विधायक चरण वाघमारे ने कहा कि तेलंगाना में संपूर्ण वर्ष किसानों से धान की खरीदी की जाती है। इसलिए वहां किसानों काे व्यापारियों के दरवाजे पर जाने की नौबत नहीं आती। जबति पहले जब तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से रोजगार गारंटी योजना के तहत कृषि कार्य करने की मांग की थी, तब मांगों की अनदेखी की गई थी।

Created On :   6 Jun 2023 12:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story