- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- वैनगंगा में मिला बुजुर्ग का शव
वैनगंगा में मिला बुजुर्ग का शव
By - Bhaskar Hindi |29 Jun 2023 8:03 PM IST
- बुजुर्ग का शव मिला
- वैनगंगा में मिला शव
डिजिटल डेस्क, पवनी (भंडारा). तहसील के कोदुर्ली ग्राम परिसर में वैनगंगा नदी में बुजुर्ग की लाश 27 जून को 11.45 बजे पानी में नजर आई। मृतक का नाम नागपुर के वाटोड़ा निवासी गुलाबराव फाकीरा बांगडे (70) है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पवनी तहसील के कोदुर्ली ग्राम में वैनगंगा नदी के किनारे 27 जून को बुजुर्ग की लाश मिली। मृतक नागपुर के वाटोड़ा निवासी गुलाबराव फाकीरा बांगडे (70) के जेब में रखे आधारकार्ड के आधार पर मृतक की पहचान हुई। जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता कोदुर्ली निवासी गोवर्धन सहादेव बागडे (47) ने पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत पंचनामा कर शव को शवविच्छेदन के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग दाखिल किया है।
Created On :   29 Jun 2023 8:03 PM IST
Next Story