भंडारा: महाविकास आघाड़ी में 15 सीटों को लेकर जारी विवाद थमने पर करेंगे बैठक - आंबेडकर

महाविकास आघाड़ी में 15 सीटों को लेकर जारी विवाद थमने पर करेंगे बैठक - आंबेडकर
  • बहुजन महासंघ की सभा में मोदी सरकार पर लगायी आरोपों की झड़ी
  • कांग्रेस, शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच 15 सीटों को लेकर विवाद

डिजिटल डेस्क, साकोली (भंडारा). वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता एडवोकेट प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि बहुजन महासंघ महाविकास आघाड़ी के साथ है। कांग्रेस, शिवसेना व राष्ट्रवादी कांग्रेस के बीच 15 सीटों को लेकर विवाद शुरू है। उनका विवाद मिटने पर ही हमारी बैठक शुरू होगी। साकोली के एकोड़ी रोड पर सोमवार शाम को आयोजित बहुजन महासंघ की सभा में प्रकाश आंबेडकर ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हल्लाबोल किया। उन्होंने कहा कि गोसीखुर्द प्रकल्प में लगभग 70 हजार करोड़ रुपयों की गड़बड़ी करनेवाले अजित पवार को सत्ता में शामिल करके नैतिकता बताने वाली भाजपा और आरएसएस को सबक सीखाने का समय आ गया है। घोटालेबाजों को सत्ता में शामिल करनेवाले भाजपा को सत्ता से बाहर करें, ऐसा आह्वान एड्.प्रकाश आंबेडकर ने किया।सत्ताधारी यह धान उत्पादक क्षेत्र के धान उत्पादकों को गुमराह कर रहे हंै। देश में बेरोजगारी व निजीकरण तेजी से बढ़ रहा है। हम मोदी व आरएसएस के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में 24 लाख सनातन हिंदू देश छोड़कर विदेश गए है। इस समय मंच पर प्रकाश आंबेडकर के साथ बहुजन महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष रेखा ठाकुर, नीलेश विश्वकर्मा, कुशल मेश्राम, पूर्व मंत्री रमेश गजबे, अरविंद सांदेकर, डाॅ.अविनाश नान्हे, हमराज उईके, दीपक जनबंधु, शब्बीर पठान, जिला प्रभारी भगवान भोंडे व अन्य उपस्थित थे। इस समय बहुजन महासंघ की प्रदेशाध्यक्ष रेखा ठाकुर ने कहा कि भेल प्रकल्प की लीज एमआईडीसी ने रद्द की है। तत्कालीन सांसद ने जनता को गुमराह किया है।

सड़क दुर्घटना में एक मृत, एक घायल

उधर गोंदिया के रावणवाड़ी थानांतर्गत मुरपार में 3 मार्च को अज्ञात वाहन चालक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार परसवाड़ा निवासी फरियादी राजाराम भोंदु बावने (60) एवं शिरपुर निवासी छबीलाल मोहनलाल बावणे (54) एकोडी में तेरहवी कार्यक्रम में गए थे। कार्यक्रम निपटने के बाद वे दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 35 एक्यु 3971 से अपने ग्राम परसवाडा आ रहे थे। इस दौरान रावणवाडी से बालाघाट की ओर जा रहे अज्ञात वाहन के चालक ने तेज गति एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर मुरपार के पास उनके वाहन को टक्कर मार दिया। जिसमे राजाराम बावने घायल हो गया वहीं छबीलाल मोहनलाल बावणे की मौत हो गई। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर रावणवाडी पुलिस ने धारा 279, 337, 338, 304 सह धारा 184, 134 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक बागुल कर रहे है।


Created On :   5 March 2024 1:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story