Chhindwara News: मधुमक्खियों के हमले में 21 महिलाएं और बच्चे घायल

मधुमक्खियों के हमले में 21 महिलाएं और बच्चे घायल
  • तीजा विसर्जन के दौरान मधुमक्खियों ने किया हमला
  • मधुमक्खियों के काटने से सभी मामूली रूप से घायल हुए है

Chhindwara News: अमरवाड़ा नगर के समीपस्थ ग्राम कुदवारी में बुधवार सुबह तीजा विसर्जन के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने महिला और बच्चों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले के दौरान अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया था। सभी ने भागकर जैसे तैसे मधुमक्खियों से अपना पीछा छुड़ाया। हमले में महिलाएं और बच्चियां समेत 21 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल लाकर भर्ती कराया था।

अमरवाड़ा बीएमओ डॉ. करुष ठाकुर ने बताया कि बुधवार सुबह कुदवारी ग्राम की महिलाएं और बच्चियों को सिविल अस्पताल लाया गया था। मधुमक्खियों के काटने से सभी मामूली रूप से घायल हुए है, इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। सभी घायलों को इलाज देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

मधुमक्खियों के हमले में घायल-

मधुमक्खियों के हमले में सुखवती (68), अनिता (44), गौरा (32), नगीना (35), भावना, दीपिका, आस्था (11), गुंजन (10), सेजल (8), शानवी (4), जानवी (7), जिया (3), कृष्णा (28), साक्षी (12), सुहानी (8), सुहानी (8), सोम्या (3), निहारिका (10), पूर्वी (8), तनिषा (12), ऋषभ (8), शामिल है। इन सभी को प्राथमिक इलाज दिया गया है।

Created On :   28 Aug 2025 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story