Chhindwara News: काली फिल्म लगी कार और तेज आवाज बुलेट सवारों पर पैनी नजर

काली फिल्म लगी कार और तेज आवाज बुलेट सवारों पर पैनी नजर
  • काली फिल्म लगी कार और तेज आवाज बुलेट सवारों पर पैनी नजर

Chhindwara News: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। अभी तक सीट बेल्ट और दस्तावेज न होने पर यातायात टीम चालानी कार्रवाई कर रही थी, अब काली फिल्म लगाकर घूम रहे कार सवारों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर यातायात और जिले के सभी थानों की पुलिस काली फिल्म लगी कारों के चालान काट रही हैं। इसके अलावा सड़कों पर फर्राटा भरती तेज आवाज वाली बुलेट सवारों पर सख्ती बरती जा रही है।

यातायात डीएसपी रामेश्वर चौबे ने बताया कि शहर में काली फिल्म लगी कार और राज्य से बाहर के नम्बर प्लेट वाले वाहन अधिक दिखाई दे रहे हैं। ऐसे वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान में थानों की पुलिस और यातायात टीम ने गुरुवार को 49 कारों की कांच से काली फिल्म निकालकर 24 हजार 500 रुपए चालान काटे। 17 बुलेट से मोडिफाईड साइलेंसर निकाले गए और 17 हजार रुपए की चालानी की गई। बिना हेलमेट समेत अन्य लापरवाही पर 147 वाहनों के चालकों से 65 हजार 900 रुपए का चालान किया गया है। तीन शराबी वाहन चालकांे के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इस तरह एक दिन में कुल 216 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई करते हुए 1 लाख 7 हजार 400 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है।

आगे भी जारी रहेगा अभियान...

यातायात टीम और थानों की पुलिस द्वारा अभियान चलाकर हर दिन काली फिल्म लगी कारों के चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी निवेदिता गुप्ता ने वाहन चालकों से अपील की गई हैं कि वे यातायात नियमों का पालन करें और कार्रवाई से बचने के लिये स्वयं ही कार के शीशों से काली फिल्म हटा लें।

Created On :   15 Aug 2025 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story