Chhindwara News: चोर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, दिनदहाड़े घर में घुसकर की थी चोरी

चोर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, दिनदहाड़े घर में घुसकर की थी चोरी
  • प्रार्थी ने पकड़कर दिया महिला चोर, पुलिस का दावा 24 घंटे के भीतर हमने पकड़ा
  • आरोपियों से एक लाख बीस हजार रुपए कीमत के जेवर जब्त किए गए है।

Chhindwara News: शहर में सक्रिय चोर गैंग ने शनिवार दोपहर में एक मकान में घुसकर रुपए और जेवर से भरा बैग उड़ा लिया था। प्रार्थी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। जिसमें एक संदिग्ध युवती और कुछ युवक दिखाई दे थे। प्रार्थी ने युवती का पता लगाया और रेलवे स्टेशन के सामने से पकड़कर उसे पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने युवती से पूछताछ के बाद गैंग के दो युवकों को पकड़ा था। आरोपियों से एक लाख बीस हजार रुपए कीमत के जेवर जब्त किए गए है।

पीजी कॉलेज रोड नया बैल बाजार निवासी श्रीकृष्णा वर्मा ने पुलिस को बताया कि रक्षाबंधन की दोपहर लगभग 12 बजे परिवार के सभी सदस्य घर के भीतर भोजन कर रहे थे। इस दौरान राखी बांधने आई बड़ी बहन ने अपना पर्स कमरे में रखा था। घर के सामने का दरवाजा खुला होने पर एक युवती घर में घुसी और पर्स चोरी कर ले गई। पर्स में 20 हजार रुपए नकद, एक लाख बीस हजार रुपए कीमत के जेवर (दो मंगलसूत्र) थे।

श्रीकृष्णा ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से संदिग्ध युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। पुलिस ने सिवनी के थाना डुंडासिवनी के ग्राम बम्होड़ी निवासी सुरजवती पति रामसिंह धुर्वे से पूछताछ कर उसके साथी कालीवाड़ा मंदिर के समीप निवासी 22 वर्षीय भोला पिता रामकिशन यादव और नया बैल बाजार मल्टी निवासी 20 वर्षीय रोहित उर्फ शाहरूख पिता राजा धुर्वे को पकड़ा है। गिरोह से दो मंगलसूत्र, एक सोने की नाक की लौंग और 7 हजार 700 रुपए नकद जब्त किए गए है।

प्रार्थी ने महिला पकड़ा, हमने दो चोर पकड़े है-

प्रार्थी द्वारा महिला चोर पकड़कर पुलिस को सौंपने की बात पर चौकी प्रभारी अविनाश पारधी का कहना है कि प्रार्थी ने सिर्फ महिला को पकड़ा था, अन्य दो चोरों को तो हमने पकड़ा है। तीनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

दोस्त से मिलने आई और चोरी कर लौट रही थी घर-

एसआई अविनाश पारधी ने बताया कि सिवनी निवासी सुरजवती अपने दोस्त भोला से मिलने आई थी। भोला और रोहित ने चोरी की योजना बनाई थी। दोनों युवकों के कहने पर युवती मकान में घुसी और पर्स चोरी कर निकल गई। चोरी का सामान आपस में बांटकर आरोपी फरार होने वाली थी।

Created On :   11 Aug 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story