Chhindwara News: पालाखेड़ में नहर टूटी, पानी खेतों में समाया, फसलों को नुकसान

पालाखेड़ में नहर टूटी, पानी खेतों में समाया, फसलों को नुकसान
  • बारिश के इस सीजन में पालाखेड़ में नहर फूटने की यह दूसरी घटना है।
  • पानी आसपास के खेतों में समा गया है। जिसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई है।

Chhindwara News: सांवरी में स्थित जल संसाधन विभाग के उमरनाला जलाशय की पालाखेड़ मुख्य नहर फूट गई है। मंगलवार शाम को नहर फूटते ही बारिश से लबालब नहर का पानी आसपास खेतों में समा गया। जिससे आसपास के खेतों में लगी सोयाबीन, मक्का, गेंदा और धान की फसल को नुकसान पहुंचने की स्थिति बताई जा रही है। खेत लबालब होने से चिंतित किसान में पानी निकासी की मशक्कत में जुटे हुए हैं।

खासबात यह कि बारिश के इस सीजन में पालाखेड़ में नहर फूटने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले जून की शुरूआती बारिश में उक्त नहर फूट गई थी। जिससे आसपास के दो दर्जन से ज्यादा किसानों को बड़ा नुकसान हुआ था।

इसके बाद जल संसाधन विभाग ने मौके पर मशीन ले जाकर नहरों की सफाई कराई थी। वहीं जहां फूटी नहर को टेम्परेरी तौर पर सुधारा गया था। पालाखेड़ निवासी किसान राधेश्याम साहू ने बताया कि मंगलवार शाम को तेज बारिश का पानी नहरों में भराया।

नहर में आगे पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने, गाद जमा होने से नहर फिर फूट गई। पानी आसपास के खेतों में समा गया है। जिसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी गई है।

Created On :   20 Aug 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story