- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पेड़ की पत्तियां तोड़ने से मना करने...
Chhindwara News: पेड़ की पत्तियां तोड़ने से मना करने पर युवक पर जानलेवा हमला

- पेड़ की पत्तियां तोड़ने से मना करने पर युवक पर जानलेवा हमला
Satna News: सिंगोड़ी चौकी के ग्राम महेन्द्रवाड़ा में पेड़ की पत्ती और डालियां तोड़ने से मना करना एक युवक के लिए घातक साबित हो गया। पत्तियां तोड़ रहे दो नाबालिगों ने युवक से विवाद कर उस पर हंसिया से जानलेवा हमला कर दिया। घटना 15 अगस्त के सुबह की है। अपराध की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों नाबालिगों को पकड़कर किशाेर न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय से दोनों को नरसिंहपुर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
चौकी प्रभारी पंकज राय ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह लगभग 7.30 बजे महेन्द्रवाड़ा निवासी 30 वर्षीय बब्बू पिता दीना चंद्रवंशी अपने घर से ब्लूबेरी प्लांट से लगे खेत में मवेशियों के लिए घास काटने गया था। इसी दौरान दो लड़के उसके खेत के सामने लगे पेड़ों से डाली और पत्तियां तोड़ रहे थे, इसने पत्तियां तोड़ने से मना किया तो दोनों लड़कों ने विवाद कर उसके सिर पर हंसिया से वार कर दिया। बब्बू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(2), 109(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन घंटे के भीतर दोनों नाबालिगांे को पकड़ लिया था। शनिवार को दोनांे को किशाेर न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय ने दोनों को नरसिंहपुर स्थित बाल सुधार गृह भेजा है। कार्रवाई करने वाली टीम में अमरवाड़ा टीआई राजेन्द्र धुर्वे, चौकी प्रभारी एसआई पंकज राय, एएसआई राजकुमार सनोडिया, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत ठाकुर, आरक्षक पीयूष यादव, गुरमुख बघेल, सूरज राजपूत शामिल है।
Created On :   17 Aug 2025 2:54 PM IST