Chhindwara News: डॉग को ज्ञापन देने पर घिरे कांग्रेसी, पेटा और पशु प्रेमियों ने की शिकायत

डॉग को ज्ञापन देने पर घिरे कांग्रेसी, पेटा और पशु प्रेमियों ने की शिकायत
  • दोनों संगठनों ने कलेक्टर से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
  • कांग्रेसी किसान हित की मांगों का 14 सूत्रीय ज्ञापन देना चाह रहे थे।

Chhindwara News: कांग्रेस के किसान बचाओ आंदोलन के दौरान कुत्ते को ज्ञापन देने के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता घिर सकते हैं। पशु अधिकार संगठन पेटा (पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) और जिले के पशु व पर्यावरण प्रेमी संगठन ने शिकायत की है।

संगठनों ने कांग्रेस के आंदोलन में डॉग के साथ कूर व अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया है। पेटा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सांसद नकुल नाथ और जिला कांग्रेस अध्यक्ष के विरुद्ध नामजद शिकायत की है।

दोनों संगठनों ने कलेक्टर से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि बुधवार को जिला मुख्यालय में हुए किसान बचाओ आंदोलन के तहत कांग्रेस ने हजारों किसानों के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया था।

कांग्रेसी किसान हित की मांगों का 14 सूत्रीय ज्ञापन देना चाह रहे थे। कांग्रेसी कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात पर अड़े थे, करीब पौन घंटा प्रदर्शन के बाद भी कलेक्टर नहीं आए तो कांग्रेसियों ने अनूठे अंदाज में विरोध जताते हुए कुत्ते के गले में पट्टे पर ज्ञापन बांधा था।

Created On :   22 Aug 2025 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story