Chhindwara News: कांग्रेस का किसान बचाओ आंदोलन आज

कांग्रेस का किसान बचाओ आंदोलन आज
  • जीतू, उमंग और नकुलनाथ समेत पूर्व मंत्री शामिल होंगे
  • श्री ओकटे ने किसानों, महिलाओं और युवाओं से आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है।
  • किसान के साथ ही वोट, प्रदेश व देश को बचाने हो रहा आंदोलन

Chhindwara News: यूरिया की कमी समेत किसानों की समस्याओं को लेकर मैदान में नजर आ रही कांग्रेस 20 अगस्त को किसान बचाओ आंदोलन करने वाली है। जिला मुख्यालय में जेल बगीचा मैदान में सुबह 11.30 बजे से होने वाले आंदोलन में शामिल होने पूर्व सांसद नकुलनाथ मंगलवार को पहुंच गए हैं। उन्होंने तैयारियों के संबंध में कांग्रेस नेताओं से चर्चा के साथ सभा स्थल का मुआयना भी किया।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने बताया कि आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मंत्री सुश्री विजयालक्ष्मी साधो व ओमकार मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। श्री ओकटे ने किसानों, महिलाओं और युवाओं से आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है।

घायल महिला से मिलने अस्पताल पहुंचे नकुल

पूर्व सांसद नकुलनाथ ने मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचकर घायल महिला किसान से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। महिला किसान 18 अगस्त को परासिया रोड स्थित डीएमओ के खाद वितरण केंद्र में पुलिस के बल प्रयोग के चलते घायल हो गई थी। तब से महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

किसान के साथ ही वोट, प्रदेश व देश को बचाने हो रहा आंदोलन

पूर्व सांसद नकुलनाथ ने मंगलवार को इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा में कहा कि यूरिया खाद को लेकर यह स्थिति केवल छिंदवाड़ा की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है। किसानों में आक्रोश है, यह केवल किसान बचाओ नहीं बल्कि वोट बचाओ, प्रदेश बचाओ व देश बचाओ आंदोलन है। 20 अगस्त को जेल बगीचा मैदान में किसान बचाओ आंदोलन हर वर्ग की आवाज उठेगी।

समाज के हर वर्ग के हक व अधिकार की लड़ाई लडऩे के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है। श्री नाथ ने कहा कि राहुल गांधी सच कह रहे हैं, वोट की चोरी हुई है। भाजपा की सरकार वोट की चोरी से ही बनी है, कांग्रेस वोट चोरी को रोकने जा रही है। अभी तक राहुल गांधी द्वारा प्रस्तुत सबूतों ने यह साफ कर दिया है कि भाजपा ने वोट की चोरी कर सरकार बनाई है।

Created On :   20 Aug 2025 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story