Chhindwara News: तामिया अस्पताल से डॉक्टर-नर्स समेत स्टाफ गायब, सुरक्षाकर्मी ने की घायलों की मरहम पट्‌टी

तामिया अस्पताल से डॉक्टर-नर्स समेत स्टाफ गायब, सुरक्षाकर्मी ने की घायलों की मरहम पट्‌टी
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग
  • चिकित्सीय स्टाफ न होने पर सुरक्षाकर्मी ने घायलों की मरहम पट्टी की।

Chhindwara News: तामिया सिविल अस्पताल में नाइट ड्यूटी के दौरान अक्सर चिकित्सा स्टाफ गायब रहता है। कई बार घायलों का इलाज ड्यूटी पर मौजूद नॉन चिकित्सा स्टाफ करता है। एक ऐसा ही मामला रविवार-सोमवार दरमियानी रात सामने आया, जब एक्सीडेंट में घायल दो युवकों को तामिया अस्पताल लाया गया।

चिकित्सीय स्टाफ न होने पर सुरक्षाकर्मी ने घायलों की मरहम पट्टी की। मरीजों का इलाज कर रहे सुरक्षाकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला उजागर हुआ। इस वीडियो ने चिकित्सा सुविधा और जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की पोल खोलकर रख दी है।

यह है पूरा मामला

धूंसावानी निवासी प्रकाश इरपाची और दिनेश परतेती रविवार रात तामिया से घर लौट रहे थे। रास्ते में दोनों युवकों का एक्सीडेंट हो गया। दोनों घायलों को तामिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर कोई डॉक्टर, नर्स समेत अन्य चिकित्सा स्टाफ मौजूद नहीं था। लगभग आधा घंटे इंतजार के बाद सुरक्षा गार्ड सतीश भारती ने ही घायलों की मरहम पट्टी की।

पहले भी सामने आ चुकी कई लापरवाही

तामिया में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ के कई मामले पहले भी सामने आ चुके है। पिछले दिनों छिंदी उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को घर लौटा दिया गया था। वहीं चावलपानी से एक गर्भवती को तामिया अस्पताल ला रहे एम्बुलेंस चालक ने 50 किमी का सफर तीन घंटे में तय किया था। गर्भवती की गाड़ी में ही डिलेवरी हो गई थी। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर जच्चा-बच्चा की जान बच गई।

क्या कहते हैं अधिकारी-

अस्पताल में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्यूटी से नदारद डॉक्टर और स्टाफ को नोिटस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

डॉ.जितेन्द्र शाह उईके, बीएमओ, तामिया

Created On :   26 Aug 2025 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story