- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सीएमएचओ की कुर्सी के लिए घमासान,...
Chhindwara News: सीएमएचओ की कुर्सी के लिए घमासान, डॉ. गोन्नाडे पहुंचे न्यायालय, वरिष्ठता का हवाला देकर मांगा स्टे

- सीएमएचओ की कुर्सी के लिए घमासान
- अगली सुनवाई तक आदेश स्थगित
- इधर डॉ. कोल्हे ने संभाला सीएमएचओ का पदभार
Chhindwara News: स्वास्थ्य विभाग में इन दिनों सीएमएएओ की कुर्सी के लिए घमासान मचा हुआ है। ३० जून को सीएमएचओ पद से डॉ.एनके शास्त्री की सेवानिवृत्ति के बाद सिविल सर्जन डॉ.नरेश गोन्नाडे को सीएमएचओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। ५ अगस्त को शासन ने डॉ. गगन कोल्हे को सीएमएचओ का प्रभार देने आदेश जारी िकए। इस आदेश को चैलंेज करते हुए डॉ.गोन्नाडे ने न्यायालय की शरण ली है।
डॉ.नरेश गोन्नाडे ने कोर्ट में हवाला दिया है कि वे लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग, नौकरी और पद में डॉ. गगन कोल्हे से सीनियर हैं। इसीलिए डॉ. कोल्हे को सीएमएचओ के पद का प्रभार नहीं सौंपा जा सकता है। इसी तरह के अन्य मुद्दों के आधार पर उन्होंने शासन के आदेश को न्यायालय में चैलंेज किया है। जबलपुर हाई कोर्ट ने १९ अगस्त को आदेश जारी कर अगली सुनवाई तक ५ अगस्त को जारी शासन के आदेश को स्थगित किया है।
इधर डॉ. कोल्हे ने संभाला पदभार-
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उप संचालक एवं निश्चेतना अधिकारी डॉ.गगन कोल्हे को सीएमएचअो के पद पर पदस्थ िकया गया था। शासन के आदेश के मुताबिक निश्चेतना अधिकारी डॉ.गगन कोल्हे ने १८ अगस्त को सीएमएचओ छिंदवाड़ा का पद संभाल लिया है।
न्यायालय का निर्णय मान्य होगा-डॉ.कोल्हे
इस मामले में सीएमएचओ का पदभार ले चुके डॉ.गगन कोल्हे का कहना है कि मैंने शासन के आदेश का पालन करते हुए कार्यभार ग्रहण किया है। न्यायालय अगली सुनवाई में जो भी निर्णय लेगा मुझे स्वीकार होगा।
Created On :   21 Aug 2025 12:12 PM IST